छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पूंजीपथरा थाना का आरक्षक कोरोना संक्रमित, 3 दिन के लिए पुलिस स्टेशन सील - Constable corona infected in raigarh

रायगढ़ के पूंजीपथरा थाना में एक आरक्षक कोरोना संक्रमित मिला है. इस कारण पूरे थाने को 3 दिन के लिए सील कर दिया गया है और एक सप्ताह का लॉकडाउन लगा दिया गया है.

Constable found corona infected in raigarh
थाना सील

By

Published : Aug 17, 2020, 3:58 PM IST

रायगढ़: पूंजीपथरा थाने का एक आरक्षक कोरोना संक्रमित पाया गया है. इस लिहाज से पूंजीपथरा थाने को सील कर दिया गया है. पॉजिटिव मिले आरक्षक की कोई अंतरराज्यीय ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. वह रायगढ़ स्थित अपने घर से ही थाना आना जाना करता था. बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले एहतियात के तौर पर उसने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं आशंका जताई जा रही है कि किसी कोरोना मरीज के संपर्क में आकर वह संक्रमित हो गया होगा. इसके पूर्व रायगढ़ नगर निगम, पुसौर तहसील और सारंगढ़ थाने को सील किया जा चुका है.

कोरोना संक्रमण रायगढ़ जिले में फैलता जा रहा है. आए दिन 20 से 30 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो रही है. लगातार हो रहे कोरोना टेस्ट के कारण मरीजों का पता चल रहा है. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पूंजीपथरा थाना को 3 दिन के लिए सील कर दिया गया है. इस बीच इस थाने के कार्य कोतरा रोड थाने में संपन्न होंगे. थाने के थाना प्रभारी सहित पूरे स्टाफ का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए लिया गया है, ताकि संक्रमण कहां तक फैला है इसका पता लगाया जा सके.

पढ़ें :COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में मिले सबसे ज्यादा 576 मरीज, कुल मौत 142

एक सप्ताह का लगा लॉकडाउन
रायगढ़ जिले में कोरोना संक्रमितों की बात करें तो मरीजों की संख्या 500 से अधिक हो चुकी है. ऐसे में प्रशासन ने 1 सप्ताह के लिए कड़ाई से लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया है. साथ ही संक्रमण बढ़ने पर यह तारीख आगे भी बढ़ सकती है. कलेक्टर के आदेश के बाद जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है और एक सप्ताह का लॉकडाउन लगा दिया गया है.

रविवार को 8 मरीजों की मौत

छत्तीसगढ़ में रविवार को अब तक के सबसे ज्यादा 576 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 हजार 621 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो प्रदेश में 5 हजार 244 मरीजों का इलाज जारी है. छत्तीसगढ़ में रविवार को 8 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. अब तक कोरोना संक्रमण से 142 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details