रायगढ़: पूंजीपथरा थाने का एक आरक्षक कोरोना संक्रमित पाया गया है. इस लिहाज से पूंजीपथरा थाने को सील कर दिया गया है. पॉजिटिव मिले आरक्षक की कोई अंतरराज्यीय ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. वह रायगढ़ स्थित अपने घर से ही थाना आना जाना करता था. बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले एहतियात के तौर पर उसने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं आशंका जताई जा रही है कि किसी कोरोना मरीज के संपर्क में आकर वह संक्रमित हो गया होगा. इसके पूर्व रायगढ़ नगर निगम, पुसौर तहसील और सारंगढ़ थाने को सील किया जा चुका है.
कोरोना संक्रमण रायगढ़ जिले में फैलता जा रहा है. आए दिन 20 से 30 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो रही है. लगातार हो रहे कोरोना टेस्ट के कारण मरीजों का पता चल रहा है. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पूंजीपथरा थाना को 3 दिन के लिए सील कर दिया गया है. इस बीच इस थाने के कार्य कोतरा रोड थाने में संपन्न होंगे. थाने के थाना प्रभारी सहित पूरे स्टाफ का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए लिया गया है, ताकि संक्रमण कहां तक फैला है इसका पता लगाया जा सके.