रायगढ़: जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ ने विधायक प्रकाश नायक के अध्यक्षता में 1 दिन का धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कृषि कानून को वापस लेने की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि वे कानून का विरोध नहीं कर रहे हैं, एक राष्ट्र एक बाजार की नीति को कांग्रेस भी अपना रही है, लेकिन भाजपा सरकार किसानों के साथ छल कर रही है. सही मूल्य का निर्धारण नहीं कर रही है. इससे बिचौलिया और जमाखोरों की वाहवाही होगी और किसान अपनी फसल की सही कीमत नहीं लगा पाएंगे.
किसान मजदूर बचाओ दिवस
जिला कांग्रेस ने गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर किसान, मजदूर और गरीब तबके के लोगों को समर्पित करते हुए किसान मजदूर बचाओ दिवस के रूप में मनाया गया.