लोकसभा प्रभारी ने बताया कि, 'जिस गर्मजोशी से कांग्रेस ने रायगढ़ और जशपुर के आठों विधानसभा क्षेत्रों में भारी बहुमत से कांग्रेस को जिताया है, उसी जोश से रायगढ़ लोकसभा को भी कांग्रेस जीतेगी'.
रायगढ़ : आम चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, बैठकों का दौर शुरू - कांग्रेस
रायगढ़ : आम चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. रायगढ़ लोकसभा प्रभारी शशिकांता राठौर ने जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसकार्यकर्ताओं की बैठक ली और लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की गई.
'केंद्र में आएगी कांग्रेस'
उन्होंने कहा कि, 'ये हमारी अति उत्सुकता नहीं है बल्कि जनता परिवर्तन चाहती है और इस बार कांग्रेस जनता के साथ खड़ी है और जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को बिल्कुल मिलेगा, जिससे भारी बहुमत से कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आएगी.
'कांग्रेस को जिताएंगे कार्यकर्ता'
कार्यकर्ताओं के काम को लेकर उन्होंने कहा कि, 'कार्यकर्ता और प्रत्याशी सभी एक होकर कार्य करते हैं इसीलिए कांग्रेस मजबूत संगठन के रूप में फिर से उभर रही है. हर एक कार्यकर्ता अपना शत-प्रतिशत देकर कांग्रेस को विजयी बनाएगा.