रायगढ़ : देश में बढ़ते डीजल और पेट्रोल के दाम को लेकर एनएसयूआई और जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम का जिम्मेदार केंद्र सरकार को बताया है और डीजल पेट्रोल की कीमतों को कम करने की मांग की है.
कांग्रेस का आरोप है कि कच्चे तेल की कीमतों में कमी के बाद भी केंद्र सरकार आम जनता की जेब पर डाका डाल रही है. 15 दिनों के अंदर 10 रुपये प्रति लीटर की दर से कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है.
पिछले 2 हफ्ते में कुछ पैसे बढ़ाते-बढ़ाते पेट्रोल, डीजल की कीमतों में 10 रुपए प्रति लीटर की दर से बढ़ोतरी हो गई है, जो आम लोगों की जेब पर सीधे प्रभाव डाल रही है. पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़त को लेकर कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बढ़े दामों को कम करके लोगों को राहत देने की मांग की है. बता दें कि इतिहास में पहली बार डीजल की कीमत पेट्रोल से अधिक हो गई है. वहीं पेट्रोल और डीजल 80 रुपए से ज्यादा प्रति लीटर की दर से बिक रहा हैं.