रायगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायगढ़ शहर में आम सभा को संबोधित कर रोड शो करेंगे, जिसमें समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता शक्ती प्रदर्शन करेंगे. इसी की तैयारी में कांग्रेस के कार्यकर्ता जोर-शोर से जुटे हैं. इसी दौरान तोरण बांधते वक्त एक कार्यकर्ता झुलस गया.
बताया जा रहा है कि लोकसभा प्रत्याशी अजीत सिंह के लिए वोट देने की अपील भी इस रोड शो में की जाएगी. इसी की तैयारी के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता लो टेंशन लाइन की चपेट में आ गया और झटका लगते ही जमीन पर फेंका गया. कार्यकर्ता को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तैयारियों के दौरान कार्यकर्ता को लगा झटका
जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयंत ठेठवार ने कहा कि कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर से मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए लगे हुए हैं. ऐसे में ऐसा होना दुखद बात है. कार्यकर्ता को मैं नहीं जानता, लेकिन अस्पताल जाकर मैंने जायजा लिया. उन्होंने बताया कि डॉक्टर से बात करने पर पता चला कि कार्यकर्ता पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं और जल्द ही ठीक हो जाएगा.
शाम 6 बजे होगा रोड शो
बता दें धरमजयगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आमसभा हुई है. आज शाम 5 बजे रायगढ़ शहर में रोड शो होने वाला था, जोकि 1 घंटे बाद यानि शाम 6 बजे के लिए शिफ्ट कर दिया गया है.