गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के जवानों की निर्मम हत्या के खिलाफ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने एक दिन प्रदेश बंद का आह्वान किया था. रायगढ़ कांग्रेस ने भी समर्थन देते हुए दोपहर 1:00 बजे तक शांतिपूर्वक रायगढ़ बंद का समर्थन किया.
भारत बंद का कांग्रेसियों ने भी दिया साथ, व्यापारियों ने बंद रखी दुकानें - सीआरपीएफ
रायगढ़ : छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद रहा. कांग्रेसियों ने भी इसका समर्थन किया और शहर में शांतिपूर्वक एक बजे तक बंद का समर्थन किया. इस दौरान शहर के ज्यादातर दुकानें बंद रखी गई.
भारत बंद का कांग्रेसियों ने भी दिया साथ
जिला कांग्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि जिले की सभी व्यावसायिक दुकानें बंद रखने के लिए व्यापारियों ने सहमति दी थी और शांतिपूर्वक बंद का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि रायगढ़ जिला भी पूरे प्रदेश और देश के साथ खड़ा है. जिलेवासी भी इस हमले की निंदा करते हैं और आतंकवादियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं.