छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के लिए उसके नेता एटीएम हैं और देश खजाना: ओपी चौधरी

Congress leaders are ATM: छत्तीसगढ़ में सीएम की रेस में शामिल ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर बड़ा सियासी हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि, कांग्रेस के लिए देश खजाना है और पार्टी के नेता ATM.

Congress leaders are ATM
कांग्रेस के लिए उसके नेता एटीएम हैं और देश खजाना

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 9, 2023, 8:17 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 10:08 PM IST

बीजेपी विधायक ओपी चौधरी का कांग्रेस पर निशाना

रायगढ़: छत्तीसगढ़ सीएम की रेस में शामिल ओपी चौधरी ने रायगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. ओपी चौधरी ने मीडिया के जरिए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर इल्जाम मढ़ा और छत्तीसगढ़ में साफ सुथरी सरकार देने का वादा जनता से किया.

कांग्रेस का भ्रष्टाचार से गहरा नाता: रायगढ़ से बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीतने वाले ओपी चौधरी ने कहा कि, जहां बीजेपी भ्रष्टाचार को खत्म करने में जुटी है. पीएम मोदी देश को आगे बढ़ने में लगे हैं. वहीं कांग्रेस देश को खोखला करने में लगी है. उन्होंने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू का हवाला देते हुए कहा कि, कांग्रेस आलाकमान अपनी पार्टी के नेताओं को ATM की तरह इस्तेमाल करने लगे हैं. उसी का परिणाम है कि, धीरज साहू के ठिकानों पर रेड में करोड़ों रुपये कैश मिले हैं.

भूपेश बघेल ने सिर्फ ठगा: बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. ओपी चौधरी ने कहा कि, अगर भूपेश सरकार काम करती तो आज उन्हें सत्ता से बाहर नहीं होना पड़ता. उन्होंने कहा कि, जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार को समझ गई और वोट के चोट से सत्ता से बाहर बिठा दी.

छत्तीसगढ़ में बन रही है जनता की सरकार: ओपी चौधरी ने कहा कि, प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी की सरकार मतलब जनता की सरकार. पीएम मोदी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि, जिस तरह केंद्र सरकार हर तबके के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उसी तरीके से प्रदेश में बनने वाली सरकार जनता के कामों के प्रति समर्पित रहेगी.

आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बीजेपी ने ये भी जाहिर कर दिया कि, पार्टी अभी से ही लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. बीजेपी के बारे में कहा भी जाता है कि, चुनाव परिणाम के बाद से ही बीजेपी इलेक्शन मूड में आ जाती है. ओपी चौधरी की बातों से ये चीजें स्पष्ट हो रही थी.

कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ सिर्फ ATM था, बीजेपी का इल्जाम
धीरज साहू को बीजेपी ने बताया कांग्रेस का एटीएम, कांग्रेस को दिया गांधी करप्शन सेंटर का नाम
बृहस्पति सिंह ने कहा कुमारी शैलजा और टीएस सिंहदेव की वजह से हारे चुनाव
Last Updated : Dec 9, 2023, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details