रायगढ़: सारंगढ़ विधानसभा के बरमकेला ब्लॉक के बिलाईगढ़ गांव में पदस्थ आरएचओ महिला स्वास्थ्यकर्मी ने गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ सरिया थाने में अभद्र टिप्पणी गाली- गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है.
महिला स्वास्थ्यकर्मी ने बताया कि 20 अक्टूबर की रात तकरीबन 1:30 बजे बिलाईगढ़ के राधेश्याम पटेल अपनी पत्नी को अस्पताल लेकर आए थे. इस दौरान उसकी पत्नी को तेज बुखार था. कोविड-19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा रहा है और बुखार आना भी इसके लक्षण हैं. जिसे देखते हुए महिला का पहले कोविड एन्टीजन टेस्ट करने और रिपोर्ट आने के बाद इलाज करने की बात कही गई. इसे सुनकर राधेश्याम भड़क गए, लेकिन महिला स्वास्थ्यकर्मी के समझाने पर टेस्ट करवाने के लिए तैयार हो गए.