छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महिला स्वास्थ्यकर्मी और उसके पति को जान से मारने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज - रायगढ़ में महिला स्वास्थ्यकर्मी के साथ दुर्व्यवहार

रायगढ़ के बिलाईगढ़ गांव में पदस्थ आरएचओ महिला स्वास्थ्यकर्मी ने गांव के एक व्यक्ति पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. जाने पूरा मामला

complaint files for threatening woman
महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट

By

Published : Oct 23, 2020, 10:59 PM IST

रायगढ़: सारंगढ़ विधानसभा के बरमकेला ब्लॉक के बिलाईगढ़ गांव में पदस्थ आरएचओ महिला स्वास्थ्यकर्मी ने गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ सरिया थाने में अभद्र टिप्पणी गाली- गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है.

महिला स्वास्थ्यकर्मी ने बताया कि 20 अक्टूबर की रात तकरीबन 1:30 बजे बिलाईगढ़ के राधेश्याम पटेल अपनी पत्नी को अस्पताल लेकर आए थे. इस दौरान उसकी पत्नी को तेज बुखार था. कोविड-19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा रहा है और बुखार आना भी इसके लक्षण हैं. जिसे देखते हुए महिला का पहले कोविड एन्टीजन टेस्ट करने और रिपोर्ट आने के बाद इलाज करने की बात कही गई. इसे सुनकर राधेश्याम भड़क गए, लेकिन महिला स्वास्थ्यकर्मी के समझाने पर टेस्ट करवाने के लिए तैयार हो गए.

पढ़ें: जिला कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे पर आदिवासी युवती को भगाने का आरोप, नंदकुमार साय ने की कार्रवाई की मांग

आरोपी के खिलाफ होगी कार्रवाई

वहीं 22 अक्टूबर की शाम तकरीबन 5 बजे गांव के कार्तिकेश्वर विश्वकर्मा स्वास्थ्य केंद्र आकर महिला स्वास्थ्य कर्मी द्रोपदी पारेश्वर और उसके पति को गाली-गलौज करने लगा और कहने लगा कि तुम राधेश्याम की पत्नी का इलाज करने उसके घर क्यों नहीं गए. महिला स्वास्थ्यकर्मी ने बताया कि कार्तिकेश्वर विश्वकर्मा ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है. घटना को गंभीरता से लेते हुए सरिया थाना के एएसआई विमल यादव ने तुरंत कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details