रायगढ़:रायगढ़ (Raigarh) जिला के सारंगढ़(sarangarh) के समिति प्रबंधक (Committee manager) ने लगभग 10 किसानों (10 farmers) के साथ खाद-बीज (fertilizer seed) के नाम पर लगभग ढाई लाख की धोखाधड़ी की है. समिति प्रबंधक ओंकार तिवारी (Committee Manager Omkar Tiwari) पर आईपीसी की धारा 420 (Section 420 of IPC) के तहत मामला दर्ज (Case registered) कर विवेचना में लिया गया.
समिति प्रबंधक पर ऋण राशि में हेरफेर का आरोप
दरअसल, समिति प्रबंधक पर खाद और बीज के ऋण राशि में हेरफेर का आरोप है. जिसकी शिकायत सारंगढ़ के थाना कोसीर में लिखित दर्ज करायी गी है. बताया जा रहा है कि सेवा सहकारी समिति बरदुला के वर्तमान समिति प्रबंधक ओंकार तिवारी के विरुद्ध लिखित शिकायत की गई है. शिकायत जून-जुलाई 2021 में खाद बीज के लिए किसानों ने ऋण प्राप्त किया था. समिति के प्रबंधक द्वारा कृषको के किसान किताब में ऋण राशि सही-सही प्रविष्ट की गई.