रायगढ़:साफ-सफाई को लेकर नगर निगम सख्त हो गया है. नगर निगम कमिश्नर आशुतोष पांडे ने सोमवार को साइकिल से घूमकर सफाई-व्यवस्था का निरीक्षण किया. साथ ही अवैध निर्माण और लोगों की समस्याओं पर भी संज्ञान लिया.
साइकिल से निरीक्षण करने की बात पर निगम कमिश्नर ने कहा कि तंग गलियों में कार से जाना संभव नहीं हो पाता, इसलिए वे साइकिल से शहर का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे कोशिश करेंगे कि सप्ताह में कम से कम एक दिन निगम के कर्मचारी अपने दफ्तर साइकल से आएं और शहर का निरीक्षण करें. उन्होंने कहा कि शहर में रहने वाले लोग भी कम दूरी के लिए कार और मोटरसाइकिल का उपयोग कम से कम करें, इससे पर्यावरण कम प्रदूषित होगा और स्वास्थ्य पर भी इसका सकारात्मक असर दिखेगा.