रायगढ़: राष्ट्रीय राज्य मार्ग के पास आमने-सामने से आ रही ट्रक और ट्रेलर में जबरदस्त टक्कर होने से दोनों गाड़ियों में आग लग गई, जिससे ड्राइवर और क्लीनर की जलने से दर्दनाक मौत हो गई.
हादसे के बाद जलने लगा ट्रक, ड्राइवर और क्लीनर की दर्दनाक मौत खरसिया के पास आज अलसुबह हुई दो ट्रकों की टक्कर के बाद दोनों ही ट्रकों में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद एक ट्रक में सवार ड्राइवर और क्लीनर की जलकर दर्दनाक मौत हो गई है.
हादसे के बाद जलने लगा ट्रक ट्रक की केबिन में फंसे होने से निकल नहीं पाए मृतक
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के बाद दोनों ही मृतक ट्रक के केबिन में फंस गए थे. मरने वालों का नाम जिबरील अंसारी(ड्राइवर)और जसमुद्दीन अंसारी(क्लीनर)बताया जा रहा है. वहीं सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.