छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

IMPACT: सहायक ग्रेड-3 दुर्गेश हिरवानी को कलेक्टर ने किया निलंबित - chhattisgarh news

रायगढ़ के सारंगढ में महिला एवं बाल विकास विभाग कोसीर सेक्टर का बाबू शराब के नशे में धुत था. कलेक्टर भीम सिंह ने सहायक ग्रेड-3 दुर्गेश हिरवानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

collector suspended third grade worker of women and health department
सहायक ग्रेड-3 दुर्गेश हिरवानी को कलेक्टर ने किया निलंबित

By

Published : Nov 1, 2020, 10:38 AM IST

रायगढ़:सारंगढ मेंमहिला एवं बाल विकास विभाग कोसीर सेक्टर का बाबू शराब के नशे में धुत था. वहीं दफ्तर में भी शराब पीता था. जिसकी तस्वीर ETV भारत की कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद कलेक्टर भीम सिंह ने 31 अक्टूबर को एकीकृत बाल विकास परियोजना कोसीर के सहायक ग्रेड-3 दुर्गेश हिरवानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

विभाग की तरफ से लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद जांच दल ने जांच की. जिसपर पाया गया कि बाबू रोज शराब पीकर कार्यालय में पहुंचता था और सरकारी नौकरी का धौंस जमाता था. कार्यकल में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि सहायक ग्रेड-3 दुर्गेश हिरवानी बिना सूचना दिये कई दिनों तक अनाधिकृत रूप से कार्यालय में अनुपस्थित रहते हैं. मोबाइल बंद रखने और छुट्टी के दिनों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को परियोजना कार्यालय बुलाकर उनसे दुर्व्यवहार और गाली-गलौच करने की गंभीर शिकायत सही पाया गया.

पढ़ें- सूरजपुर: IPL में सट्टा हारने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


शिकायत मिलने पर मिलने पर छ.ग.सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील)नियम 1966 के नियम 9 (क)के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details