छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Night Curfew in Raigarh: कलेक्टर ने नाइट कर्फ्यू का किया ऐलान, रात 10 से सुबह 6 बजे तक सबकुछ बंद - छत्तीसगढ़ में नाइट कर्फ्यू

छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह (Raigarh Collector Bhim Singh) ने आज से नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह 6 बजे तक रहेगा.

Night Curfew in Raigarh
कलेक्टर ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान

By

Published : Jan 4, 2022, 6:24 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 6:50 PM IST

रायगढ़:प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस से लोगों की चिंता बढ़ गई है. रायगढ़ में भी लगातार कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं. सोमवार को 103 नए कोरोना मरीज मिले. अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 357 हो गई है. ऐसे में रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह (Collector Bhim Singh) ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. नाइट कर्फ्यू का पालन कड़ाई से कराया जाएगा. बेवजह घूमने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:corona blast in chhattisgarh police headquarter: छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में कोरोना ब्लास्ट, 4 सीनियर IPS अफसर कोरोना संक्रमित

आज से संस्थान बंद, प्रवासी को दिखाना होगा कोरोना रिपोर्ट

सिनेमाघर, स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों को आज से बंद कर दिया गया है. सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को कोविड सेंटर बनाने का निर्देश दिया गया है. उद्योग के कर्मचारियों को आरटीपीसीआर टेस्ट के बाद ही उद्योग में काम कराने का निर्देश दिया गया है. रायगढ़ जिले से लगे अन्य प्रदेशों के लोगों के आने पर 24 घंटे पूर्व की टेस्ट रिपोर्ट के नेगेटिव आने पर ही प्रवेश दिया जाएगा. सरहदी इलाकों में प्रशासनिक बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी.

छत्तीसगढ़ में कोरोना आंकड़े

तारीख संक्रमित मरीज
26 दिसंबर 46
27 दिसंबर 49
28 दिसंबर 69
29 दिसंबर 106
30 दिसंबर 150
31 दिसंबर 190
1 जनवरी 279
2 जनवरी 290
3 जनवरी 698
Last Updated : Jan 4, 2022, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details