छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: एसडीएम पर लगा फर्जीवाड़े का आरोप, कलेक्टर ने शुरू की जांच

रायगढ़ एसडीएम पर लगे फर्जीवाड़े के आरोप की जांच करने कलेक्टर पहुंचे थे . कलेक्टर ने कहा कि एसडीएम ने एक ही दिन में कई आदेश पारित किए हैं, जिसमें जल्दबाजी दिख रही है. ऐसे में मामला संदिग्ध मानते हुए जांच की जा रही है.

raigarh-collector-arrives-to-investigate-sdm-on-charges-of-fraud
रायगढ़ कलेक्टर फर्जीवाड़े का जांच करने पहुंचे

By

Published : Sep 16, 2020, 10:49 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 11:29 PM IST

रायगढ़: कोतरारोड के पास जमीन के नामांतरण और बंटवारे के फर्जीवाड़े के मामले की गूंज अब राजस्व मंडल तक पंहुच गई है. फर्जीवाड़े की जांच के लिए राजस्व मंडल के अध्यक्ष सीके खेतान बुधवार को रायगढ़ पहुंचे. इस दौरान एसडीएम कार्यालय में कई तक दस्तावेजों की जांच की गई. मामले में रायगढ़ कलेक्टर ने अधिकारिक तौर पर बताया कि मामले की शिकायत की गई थी, जिसकी जांच की जा रही है.

एसडीएम पर लगा फर्जीवाड़े का आरोप

कोतरारोड इलाके में एक जमीन के नामांतरण को लेकर मनीराम के खिलाफ नटवर बेरीवाल की ओर से दर्ज कराए गए मामले की सुनवाई तहसील कोर्ट में हुई थी. वहीं तहसील न्यायालय के फैसले के खिलाफ दूसरे पक्ष ने एसडीएम न्यायालय में अपील की थी. इस दौरान पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया था कि तहसील कोर्ट के फैसले को नजर अंदाज कर एसडीएम ने एकपक्षीय फैसला सुनाया है.

शिकायत की जांच शुरू

इतना ही नहीं ये भी शिकायत की गई थी कि एक ही दिन में एसडीएम ने कई आदेश जारी किया है. इसकी शिकायत पीडित नटवर बेरीवाल ने राजस्व मंडल से की थी. इस मामले में पुलिस ने भी शहर के कुछ बिल्डर सहित 14 लोगों के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया था. वहीं मामले में राजस्व मंडल ने पीड़ित के शिकायत को प्रथम दृष्टया सही पाते हुए जांच शुरू की है.

नामांतरण मामले में जांच की जा रही

राजस्व मंडल के अध्यक्ष सीके खेतान ने इस संबंध में विस्तृत जांच की. जांच पूरी होते तक राजस्व मंडल ने एसडीएम को पद से पृथक करने का निर्देश जिला कलेक्टर को दिया है. कलेक्टर का कहना है कि नामांतरण के एक प्रकरण की जांच की जा रही है. एसडीएम ने एक ही दिन में कई आदेश पारित किए हैं, जिसमें जल्दबाजी दिख रही है. ऐसे में मामला संदिग्ध मानते हुए जांच की जा रही है.

Last Updated : Sep 16, 2020, 11:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details