छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कलेक्टर, एसपी ने COVID-19 के बचाव के लिए की गई तैयारियों का लिया जायजा

कलेक्टर यशवंत कुमार ने एसडीएम धरमजयगढ़ से अनुविभाग के राहत शिविरों और क्वॉरेंटाइन सेंटर की जानकारी ली और निर्देशित किया कि इन शिविरों में रूके हुए लोगों की बुनियादी सुविधाओं का उचित प्रबंध हो.

preparations for corona in raigarh
COVID-19 के बचाव के लिए की तैयारियों का लिया जायजा

By

Published : Apr 2, 2020, 5:49 PM IST

रायगढ़: कोरोना वायरस के मद्देनजर कलेक्टर यशवंत कुमार, एसपी संतोष कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ ऋचा चौधरी प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने धरमजयगढ़ और लैलूंगा पहुंचे और जिले के तमाम अधिकारियों की बैठक ली. कलेक्टर यशवंत कुमार ने एसडीएम धरमजयगढ़ से अनुविभाग के राहत शिविरों और क्वॉरेंटाइन सेंटर की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया है कि इन शिविरों में रूके हुए लोगों को बुनियादी सुविधाओं में कोई कमी न हो.

कलेक्टर और एसपी ने ली अधिकारियों की बैठक

उन्होंने बीएमओ से गाइडलाइंस के अनुसार तैयारियों और मेडिकल स्टॉफ की ट्रेनिंग के संबंध में जानकारी ली और कहा कि निजी चिकित्सकों को भी यह ट्रेनिंग देना सुनिश्चित किया जाए. शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्कूलों में मध्याह्न भोजन के तहत विद्यार्थियों के पालकों को सूखा राशन वितरित किया जाना है, जिसके लिए शिक्षकों की ड्यूटी, राशन और अन्य इंतजाम समय से पूरा कर लिया जाए.

COVID-19 के बचाव के लिए की तैयारियों का लिया जायजा

श्रमिकों से जाना हाल

कलेक्टर ने कहा कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनिवार्य रूप से पालन होना चाहिए. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने एसडीओपी और पुलिस विभाग के अधिकारियों से कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली और उन्हें निर्देशित किया. कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह और अधिकारियों के साथ बाकारूमा के राहत शिविर पहुंचे, वहां उन्होंने रूके हुए श्रमिकों से उनका हाल जाना.

श्रमिकों से जाना हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details