रायगढ़: कोरोना वायरस के मद्देनजर कलेक्टर यशवंत कुमार, एसपी संतोष कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ ऋचा चौधरी प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने धरमजयगढ़ और लैलूंगा पहुंचे और जिले के तमाम अधिकारियों की बैठक ली. कलेक्टर यशवंत कुमार ने एसडीएम धरमजयगढ़ से अनुविभाग के राहत शिविरों और क्वॉरेंटाइन सेंटर की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया है कि इन शिविरों में रूके हुए लोगों को बुनियादी सुविधाओं में कोई कमी न हो.
उन्होंने बीएमओ से गाइडलाइंस के अनुसार तैयारियों और मेडिकल स्टॉफ की ट्रेनिंग के संबंध में जानकारी ली और कहा कि निजी चिकित्सकों को भी यह ट्रेनिंग देना सुनिश्चित किया जाए. शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्कूलों में मध्याह्न भोजन के तहत विद्यार्थियों के पालकों को सूखा राशन वितरित किया जाना है, जिसके लिए शिक्षकों की ड्यूटी, राशन और अन्य इंतजाम समय से पूरा कर लिया जाए.