रायगढ़:पड़ोसी जिले जशपुर और सीमावर्ती राज्य ओड़िसा के ब्रजराजनगर में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसे देखते हुए रायगढ़ प्रशासन अलर्ट हो गया है. कलेक्टर यशवंत कुमार और एसपी संतोष कुमार सिंह ने मौके पर जाकर सरहदी चेक पोस्टर का जायजा लिया. जहां उन्होंने चोरी-छिपे बॉर्डर क्रॉस करने वाले लोगों पर नजर रखने और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर और एसपी ओड़िसा सीमावर्ती इलाके महापल्ली और जामपाली पर बने चेक पोस्टर और बेरियर का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट से होने वाली आवाजाही की जानकारी ली.