रायगढ़: छत्तीसगढ़ शासन की ओर से जिले को राजस्व कर (tax) वसूली के लिए 58 करोड़ रुपए का लक्ष्य दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि 'मार्च महीने तक 70 से 75 प्रतिशत तक टैक्स की वसूली कर ली जाएगी. टैक्स वसूली करने के लिए पूरे जिले में रजिस्ट्री कराने वाले लोगों को जागरूक किया जा रहा है'.
58 करोड़ रुपए के टैक्स वसूली का रखा लक्ष्य
जब किसान अपने निजी काम के लिए जमीन को बेचते हैं और रजिस्ट्री कराते हैं, तब उसका टैक्स राजस्व विभाग को मिलता है. टैक्स की वसूली के लिए शासन ने रायगढ़ को 58 करोड़ रुपए का लक्ष्य दिया है, जिसमें से क लगभग 38 करोड़ रुपए की वसूली हो चुकी है. जिला पंचायत अधिकारी कहते हैं कि 'मार्च महीने तक यह आंकड़ा 70 से 75% चला जाएगा और राजस्व विभाग से एक मोटी रकम शासन को मिलेगी.