रायगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हेलीकॉप्टर जिंदल एयरपोर्ट पर फ्यूल फिलिंग के दौरान बिगड़ गया. तकनीकी कारणों की वजह से सीएम सड़क मार्ग से रायपुर जाएंगे.
CM के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, सड़क मार्ग से रायपुर रवाना - cm baghel helicopter in raigarh
ओडिशा के क्योंझर से वापसी के दौरान सीएम के हेलीकॉप्टर को फ्यूल फिलिंग के लिए जिंदल एयरपोर्ट पर रोका गया, जहां हेलीकॉप्टर में खराबी आ गई. इसके बाद सीएम बघेल को सड़क मार्ग का रुख करना पड़ा.
![CM के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, सड़क मार्ग से रायपुर रवाना cm bhupesh baghel helicopter got problem in jindal airport raigarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5551121-thumbnail-3x2-hh.jpg)
जिंदल एयरपोर्ट पर बिगड़ा CM भूपेश का हेलीकॉप्टर
जिंदल एयरपोर्ट पर बिगड़ा CM भूपेश का हेलीकॉप्टर
ओडिशा के क्योंझर से वापसी के दौरान सीएम के हेलीकॉप्टर को फ्यूल फिलिंग के लिए जिंदल एयरपोर्ट पर रोका गया, जहां हेलीकॉप्टर में खराबी आ गई. इसके बाद सीएम बघेल को सड़क मार्ग का रुख करना पड़ा.
वहीं मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल और जिला पुलिस के एसपी और एडिशनल एसपी मौजूद थे.