छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पट्टा वितरण में भ्रष्टाचार !, लोगों ने दी चुनाव का बहिष्कार की चेतावनी

आवासीय पट्टा वितरण में रायगढ़ के लोगों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए निकाय चुनाव बहिष्कार की धमकी दी है. लोगों का कहना है कि पट्टा वितरण में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है.

48 वार्ड के रहवासी

By

Published : Oct 21, 2019, 5:56 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 9:34 PM IST

रायगढ़:आवासीय पट्टा वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए लोगों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है. लोगों का आरोप है कि निगम क्षेत्र के कई वार्डों में पट्टा वितरण के लिए किए जा रहे सीमांकन में अनियमितताएं पाई गई है. जिसमें वार्ड का कुछ इलाका ग्राम पंचायत में आ गया है.

लोगों ने दी चुनाव बहिष्कार की धमकी
राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत भूमिहीन परिवारों को आबादी पट्टा देने के लिए सर्वे कराया जा रहा है, इसमें नगर निगम के कई वार्डों में अनियमितता बरतने का मामला सामना आया है.

वार्डवासी हो रहे परेशान

दरअसल, कुछ वार्डों में ऐसी समस्याएं आ रही है कि वार्ड के बीच से ही एक हिस्से को निगम में जबकि दूसरे हिस्से को ग्राम पंचायत में शामिल किया जा रहा है. विजयपुर वार्ड में भी कुछ इस तरह की अनियमितता सामने आई है. जिसमें वार्ड का आधा हिस्सा रायगढ़ नगर निगम में चला गया, जबकि आधा गोपालपुर ग्राम पंचायत में है. रहवासियों का कहना है कि उनका वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल, पानी का बिल सभी नगर निगम में है और आबादी क्षेत्र को ग्राम पंचायत में कर दिया गया है. निगम की इस गलती को जब तक सुधारा नहीं जाएगा तब तक सभी वार्डवासी चुनाव में मतदान नहीं करेंगे.

पढ़ें : LIVE UPDATES: Chitrakote bypoll- शाम 4 बजे तक 69.85 प्रतिशत मतदान

जिम्मेदार कर रहे नजरअंदाज

मामले में कांग्रेस पार्षद शाखा यादव का कहना है कि सारी अनियमितताएं बीजेपी सरकार के कार्यकाल के समय की है. जिसका उपाय कांग्रेस कर रही है. लोगों की समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा. वहीं अधिकारी एक विभाग से दूसरे विभाग के ऊपर आरोप प्रत्यारोप करने में लगे हैं.

Last Updated : Oct 21, 2019, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details