रायगढ़:आवासीय पट्टा वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए लोगों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है. लोगों का आरोप है कि निगम क्षेत्र के कई वार्डों में पट्टा वितरण के लिए किए जा रहे सीमांकन में अनियमितताएं पाई गई है. जिसमें वार्ड का कुछ इलाका ग्राम पंचायत में आ गया है.
वार्डवासी हो रहे परेशान
दरअसल, कुछ वार्डों में ऐसी समस्याएं आ रही है कि वार्ड के बीच से ही एक हिस्से को निगम में जबकि दूसरे हिस्से को ग्राम पंचायत में शामिल किया जा रहा है. विजयपुर वार्ड में भी कुछ इस तरह की अनियमितता सामने आई है. जिसमें वार्ड का आधा हिस्सा रायगढ़ नगर निगम में चला गया, जबकि आधा गोपालपुर ग्राम पंचायत में है. रहवासियों का कहना है कि उनका वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल, पानी का बिल सभी नगर निगम में है और आबादी क्षेत्र को ग्राम पंचायत में कर दिया गया है. निगम की इस गलती को जब तक सुधारा नहीं जाएगा तब तक सभी वार्डवासी चुनाव में मतदान नहीं करेंगे.