छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: साड़ी का झूला गले में फंसने से 6 साल के बच्चे की हुई मौत, बिहार का रहने वाला है परिवार

रायगढ़ के घरघोड़ा से करीब 10 किलोमीटर दूर तुमिडीह गांव में साड़ी का झूला बच्चे गले में फंसने से उसकी मौत हो गई. 6 साल के बच्चे अमित राय का परिवार बिहार का रहने वाला है. बच्चे की मौत के बाद परिजन उसका शव अपने गृहग्राम बिहार ले गए.

gharghoda child death news
घरघोड़ा में 6 साल के बच्चे की मौत

By

Published : Oct 1, 2020, 8:33 AM IST

Updated : Oct 1, 2020, 8:57 AM IST

रायगढ़:घरघोड़ा से महज 10 किलोमीटर दूर स्थित तुमिडीह गांव में एक दुखद घटना हो गई. यहां बच्चे साड़ी का झूला बनाकर खेल रहे थे. इस साड़ी के झूले में 6 साल का बच्चा अमित राय भी झूल रहा था. तभी अचानक साड़ी बच्चे के गले में फंस गई और अटक गई. बच्चे को आनन-फानन में डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

घरघोड़ा में 6 साल के बच्चे की मौत

बच्चे जब साड़ी का झूला बनाकर खेल रहे थे, तभी अमित राय भी झूले के पास खेल रहा था. अचानक साड़ी उसके गले में फंस जाने के बाद वहां मौजूद लोगों ने बच्चे के घरवालों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद तुरंत उसे इलाज के लिए घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. डॉक्टरों ने बच्चे की जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. जिससे परिवार में दुख का माहौल है.

बिहार का रहने वाला है बच्चे का परिवार

जानकारी के मुताबिक बच्चे के माता-पिता मूलत: बिहार के रहने वाले हैं, जो रायगढ़ के पूंजीपथरा स्थित प्लांट में रोजी मजदूरी का काम करते हैं. बच्चे का परिवार किराए का मकान लेकर तुमहिडीह गांव में रहता है. बताया जा रहा है कि बच्चा अमित राय साड़ी के बनाए झूले में झूल रहा था और अनबैलेंस होकर गिर गया, जिससे साड़ी उसके गले में फंस गई. अस्पताल ले जाने के बाद जिसकी मौत हो गई. बच्चे के परिजनों ने उसका शव बिहार अपने गृहग्राम ले आया है.

पढ़ें- करंट लगने से किसान की मौत, परिजनों ने लाश सड़क पर रख किया प्रदर्शन

फिलहाल पुलिस बच्चे की मौत के वास्तविक कारणों की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा.

Last Updated : Oct 1, 2020, 8:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details