छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव का कल होगा अंतिम संस्कार

शहीद विप्लव का पार्थिव शरीर शाम 7:00 बजे तक सेना के विमान से रायपुर लाया जाएगा. जहां उन्हें राजकीय सम्मान देने के बाद कल सुबह 6:00 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा

Martyr Col Biplab Tripathi
शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी

By

Published : Nov 14, 2021, 10:46 AM IST

Updated : Nov 14, 2021, 3:48 PM IST

रायगढ़: शहीद विप्लव का पार्थिव शरीर शाम 7:00 बजे तक सेना के विमान से रायपुर लाया जाएगा. जहां उन्हें राजकीय सम्मान देने के बाद कल सुबह 6:00 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. शहीद का पार्थिक शरीर रायगढ़ लाया जाएगा. इस बात की जानकारी विप्लव के मामा ने दी है. वहीं आज शाम 6 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल श्रद्धाजंलि देंगे.

माओवादियों ने घात लगाकर किया हमला

मणिपुर में माओवादी हमले में शहीद जवानों में रायगढ़ का बेटा भी है. रायगढ़ शहर के निवासी और वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी के बड़े बेटे सेना में कर्नल के तौर पर कार्यरत थे. वह मणिपुर के कूगा में पदस्थ थे. कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी अनुजा और बेटे अबीर पर माओवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था. इस हमले में कर्नल विप्लव सहित उनका पूरा परिवार शहीद हो गया.

परिजन रायपुर के लिए रवाना

पोस्ट का निरीक्षण कर लौटने के दौरान हुआ हादसा

वहीं सेना के 4 जवान भी उनके साथ शहीद हो गए. यह घटना उस वक्त हुई जब शनिवार को रोजाना की भांति चेक पोस्ट का निरीक्षण करने के लिए कर्नल विप्लव अपने तीन गाड़ियों के काफिले के साथ निकले हुए थे. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह भी था कि उनके साथ उनका परिवार भी उस वक्त उनके उसी गाड़ी में मौजूद था. जब कर्नल चेक पोस्ट का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे. उसी बीच माओवादी ने घात लगाकर हमला कर दिया.

शहीद परिवार को सांत्वना देने उमड़ा जनसैलाब

कर्नल की गाड़ियों के काफिले में पहली गाड़ी ब्लास्ट से उड़ गई. जबकि बीच की गाड़ी में स्वयं कर्नल और उनका परिवार था. ऐसे में ब्लास्ट के बाद दोनों बची हुई गाड़ियों पर माओवादियों ने मोर्टार और गोलियों की बौछार शुरू कर दी. इस हमले में घटनास्थल पर ही कर्नल विप्लव एवं उनकी पत्नी की मौत हो गई. जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल था. लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रायगढ़ शहर में शहीद परिवार के घर सांत्वना देने के लिए लोग उमड़ पड़े और यह सिलसिला दूसरे दिन भी रायगढ़ स्थित उनके निवास पर बना हुआ है. इस घटना से न केवल रायगढ़ बल्कि पूरा देश आक्रोशित है और ग़मगीन भी है.

कल होगा अंतिम संस्कार

कर्नल विप्लव के छोटे भाई मेजर अनय त्रिपाठी भी असम राइफल्स में पदस्थ हैं. वो एक दिन पहले ही मणिपुर में अपने भाई कर्नल विप्लव के पास से रायगढ़ पहुंचे थे. अब ये आज यहां से अपने शहीद हुए बड़े भाई कर्नल विप्लव उनकी पत्नी और उनके शहीद हुए बेटे के पार्थिव शरीर को लेने रायगढ़ से रायपुर एयरपोर्ट के लिए हुए रवाना हो चुके हैं. कर्नल विप्लव का पार्थिव शरीर आज शाम 6 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर सेना के विशेष विमान से पहुंचेगा. जहां शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल श्रद्धाजंलि देंगे. जिसके बाद कल सुबह 6 बजे हेलीकॉप्टर से उनके और उनके परिजनों के पार्थिव शरीर को रायगढ़ लाया जाएगा. यहां रायगढ़ में म्यूनिस्पल मैदान में अंतिम दर्शन के लिए उनके और उनकी पत्नी और बच्चे के पार्थिव शरीर को रखा जाएगा. जिसके बाद कल उनका अंतिम संस्कार होगा.

Last Updated : Nov 14, 2021, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details