छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रायगढ़ दौरा आज - नवनिर्मित गार्डन का लोकार्पण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 जनवरी को रायगढ़ दौरे पर रहेंगे. रायगढ़वासियों को 560 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात देंगे. कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस नेताओं में उत्साह है.

chief-minister-bhupesh-baghel-will-be-on-a-two-day-visit-to-raigarh
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय रायगढ़ दौरे पर रहेंगे

By

Published : Jan 1, 2021, 8:51 PM IST

Updated : Jan 2, 2021, 3:35 AM IST

रायगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 जनवरी को दो दिवसीय रायगढ़ दौरे पर रहेंगे. इस दौरान रायगढ़ को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री बघेल रायगढ़ के मिनी स्टेडियम में आम सभा को संबोधित करेंगे. विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. सीएम बघेल रात्रि विश्राम के बाद सुबह कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. रायगढ़ में गौठान निरीक्षण करेंगे. सीएम इसके बाद बिलासपुर के लिए रवाना होंगे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय रायगढ़ दौरे पर रहेंगे

पढ़ें: सीएम बघेल ने बताया नक्सलियों के खिलाफ क्या है बड़ा हथियार ?

रायगढ़ के निर्धारित कार्यक्रम में वे नगर निगम के नवनिर्मित गार्डन का लोकार्पण करेंगे. गौठान निरीक्षण करेंगे, स्व सहायता समूह की महिलाओं से भेंट करेंगे. जिसके बाद वे बिलासपुर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायगढ़ से रवाना होंगे.

पढ़ें: 'मुख्य सचिव जी थोड़ा गृह विभाग के लिए बजट बढ़ाइए'

रायगढ़ को 560 करोड़ की मिलेगी सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायगढ़ को 560 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे. मंच से ही करोड़ों के कार्यों के लिए लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. उनके साथ मंच में रायगढ़ के सभी विधायक, विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस नेताओं में जमकर उत्साह है. बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह

रायगढ़ में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्चा आसपास के ग्रामीणों को जुटाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. 2021 में नए साल का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रायगढ़ में यह पहला दौरा रहेगा. जहां वे आम सभा को संबोधित करेंगे. करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे.

Last Updated : Jan 2, 2021, 3:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details