Chhattisgarhiya Olympics 2023: रायपुर में राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन, प्रदेशभर के धुरंधर खिलाड़ी लेंगे हिस्सा - छत्तीसगढ़ी ओलंपिक 2023
Chhattisgarhiya Olympics 2023 छत्तीसगढ़ में संभाग स्तरीय की प्रतियोगिता होने के बाद अब अंतिम चरण की प्रतियोगिता होने जा रही है. राजधानी रायपुर में 25 से 27 सितंबर के बीच राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें संभाग स्तरीय छत्तीसगढिया ओलंपिक के विजेता खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
रायपुर/रायगढ़: छत्तीसगढ़ में संभाग स्तरीय की प्रतियोगिता पूरा होने के बाद अब राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 25 से 27 सितंबर के दौरान राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. जिसमें प्रदेश भर के सभी जिला स्तरीय विजेता खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का राज्य स्तरीय चैपियन का अवार्ड मिलेगा.
25 से 27 सितम्बर को रायपुर में होगी भिड़ंत: छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय छत्तीसगढिया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है. 25 से 27 सितम्बर को रायपुर में राज्य स्तरीय छत्तीसगढिया ओलंपिक के सभी प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी. इससे पहले सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में संभाग स्तरीय छत्तीसगढिया ओलंपिक की प्रतियोगिता कराई गई थी. जिनमें विजयी हुए खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय छत्तीसगढिया ओलंपिक की प्रतियोगिता के लिए किया गया है.
रायपुर में राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन
रायगढ़ के 32 खिलाड़ी भी लेगें हिस्सा: 25 से 27 सितम्बर को रायपुर में राज्य स्तरीय छत्तीसगढिया ओलंपिक आयोजित है. जिसमें रायगढ़ के संभाग स्तरीय खेल में विजयी 32 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इनमें 23 महिला एवं 9 पुरूष शामिल हैं. कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने संभाग स्तरीय छत्तीसगढिया ओलंपिक में जिले के विजयी हुए सभी खिलाड़ी को आगामी राज्य स्तरीय छत्तीसगढिया ओलंपिक में भाग लेने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. बिलासपुर में संभाग स्तरीय छत्तीसगढिया ओलंपिक 19 एवं 21 सितम्बर को आयोजित हुआ था. जिसमें जिले से कुल 16 खेलों के लिए 190 पुरूष, 184 महिला एवं 20 ऑफिसियल्स सहित कुल 394 सदस्यीय दल हिस्सा लिये थे. जिसमें विभिन्न खेलों एवं आयु वर्ग के 32 खिलाडियों का राज्य स्तरीय छत्तीसगढिया ओलंपिक के लिए चयन हुआ है.
सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी ले रहे हैं भाग: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत प्रतियोगिताओं को तीन आयु वर्ग में बांटा गया है. जिसमें पहला वर्ग 18 साल की आयु तक, दूसरा वर्ग 18-40 साल आयु वाले और तीसरा वर्ग में 40 साल से अधिक उम्र के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं.
दो श्रेणियों में 16 प्रकार के खेल शामिल:छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत छत्तीसगढ़ की पारम्परिक खेल प्रतियोगिता दलीय और एकल दो श्रेणी में आयोजित का जायेगी. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़ और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल हैं. एकल श्रेणी की बात करें, तो एकल खेल विधा में गेड़ी दौड़, फुगड़ी, लम्बी कूद, रस्सी कूद, भंवरा, 100 मीटर दौड़, बिल्लस और कुश्ती शामिल हैं.