रायगढ़: छत्तीसगढ़ी कलाकार पुष्पा बेहरा ने की आत्मदाह की कोशिश, घरेलू कारणों से उठाया घातक कदम
रायगढ़ में छत्तीसगढ़ फिल्मों की कलाकार पुष्पा बेहरा ने आत्मदाह करने की कोशिश की है. पारिवारिक कारणों से पुष्पा बेहरा ने यह घातक कदम उठाया है.
छत्तीसगढ़ी कलाकार पुष्पा बेहरा ने की आत्मदाह की कोशिश
By
Published : Dec 1, 2020, 4:56 PM IST
|
Updated : Dec 1, 2020, 8:08 PM IST
रायगढ़: छत्तीसगढ़ फिल्मों की कलाकार पुष्पा बेहरा ने जानलेवा कदम उठाया है. उन्होंने आत्मदाह की कोशिश की है. जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में रायगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुष्पा का शरीर 70 से 80 फीसदी जल चुका है. आर्थिक परेशानियों कारणों से पुष्पा बेहरा ने यह घातक कदम उठाया है. पूरा मामला चक्रधर थाना क्षेत्र का है.
छत्तीसगढ़ी कलाकार पुष्पा बेहरा ने की आत्मदाह की कोशिश
पुष्पा बेहरा ने पुलिस को बताया कि कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण वो आर्थिक रूप से परेशान चल रही थी और इसीलिए उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है. अभिनेत्री पुष्पा की हालत ठीक नहीं है.
छत्तीसगढ़ी कलाकार पुष्पा बेहरा
छत्तीसगढ़ी फिल्मों में कर चुकी है काम
महिला को जानने वाले लोगों ने बताया कि वह कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम कर चुकी है और उसके कार्यों की लोग प्रशंसा भी करते हैं. लॉकडाउन से पहले भी उन्होंने फिल्मों में काम किया था, लेकिन जब से लॉकडाउन लगा है तब से वह अपने घर में ही रह रही थी. महिला लैलूंगा की रहने वाली है, लेकिन कुछ सालों से लो रायगढ़ के चक्रधर नगर क्षेत्र के साहिब राम कॉलोनी में रह रही थी.
महिला ने अपने बयान में बताया है कि वह छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम कर चुकी है. लॉकडाउन के कारण वो आर्थिक रूप से पूरी तरह से कमजोर हो चुकी है. इसीलिए डिप्रेशन में आकर उसने यह कदम उठाया है. स्थानीय लोगों ने आग बुझा कर महिला को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायगढ़ में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इसी दौरान उसने तहसीलदार को दिए बयान में अपनी आर्थिक स्थिति को मुख्य वजह बताई.
लॉकडाउन के बाद छत्तीसगढ़ में आत्महत्या के केस बढ़े हैं. दुर्ग में सबसे ज्यादा आत्महत्या के केस सामने आए हैं. वहीं सबसे कम मामले कवर्धा में देखने को मिले हैं.
आत्महत्या के प्रतिशत और उम्र
59 प्रतिशत लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.
29 प्रतिशत लोगों ने जहर खाकर जान दी है.
आत्महत्या करने वालों में 35 प्रतिशत लोग 19 से 30 साल की उम्र के हैं.