छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ में खुला छत्तीसगढ़ का पहला मिलेट्स कैफे

छत्तीसगढ़ का पहले मिलेट्स कैफे रायगढ़ में खुलने जा रहा (Chhattisgarh first Millets Cafe opened in Raigarh) है. यहां सेहतमंद अनाजों से पका लजीज पकवान मिलेगा. खासकर रागी कोदो से बने व्यंजन यहां लोगों को खाने को मिलेगी.

Raigarh Millets Cafe
रायगढ़ मिलेट्स कैफे

By

Published : May 21, 2022, 7:40 PM IST

रायगढ़: रायगढ़ में छत्तीसगढ़ का पहला मिलेट्स कैफे खुलने जा रहा (Chhattisgarh first Millets Cafe opened in Raigarh) है. स्वाद के साथ सेहत की कॉम्बो डील अब रायगढ़ वासियों को मिलेगी. यहां जिला प्रशासन की पहलसे प्रदेश का पहला मिलेट्स कैफे शुरू किया गया है. कलेक्टर भीम सिंह ने आज फीता काटकर कैफे का शुभारंभ किया. इस मिलेट कैफे की खासियत रागी और कोदो जैसे अनाजों से मिलने वाले लजीज पकवान हैं.

नटवर स्कूल के पास सी-मार्ट के बाजू में शुरू हुए इस कैफे में रागी से बने पास्ता, चीला, इडली, मंचूरियन, पिज्जा, नूडल, पकोड़े, समोसे, दोसा, कोदो से बनी बिरयानी के साथ ही सैंडविच, शेक्स, बर्गर का स्वाद लेने का अवसर लोगों को मिलेगा.

कलेक्टर ने महिला समूह को दी बधाई:कलेक्टर भीम सिंह ने इस मौके पर संचालनकर्ता महिला समूह को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कई पीढियों से रागी, कोदो जैसे अनाज हमारे आहार का प्रमुख हिस्सा हुआ करता था. हालांकि आज के दौर में इसका उपयोग सीमित हो गया है. ये अनाज सेहत के लिए जरूरी बहुत से पोषक तत्वों से युक्त होता हैं. इस कैफे से लोगों को इन अनाजों से तैयार व्यंजन के रूप में सेहतमंद विकल्प मिलेंगे. इस मौके पर स्टेट कॉर्डिनेटर नीरजा कुद्रीमोती, जिला महिला बाल विकास अधिकारी टी.के. जाटवर, सहित महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और महिला समूह की सदस्य उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें:सी-मार्ट के लिए काटे जा रहे पेड़ों को लेकर रायगढ़ में विरोध प्रदर्शन

महिला उद्यमिता को मिलेगा बढ़ावा:इस कैफे की शुरूआत जिला प्रशासन की पहल व सहयोग से हुआ है. इसका संचालन विकास संघ महिला समूह द्वारा किया जाएगा. इसमें तकनीकी सहयोग महिला बाल विकास विभाग और ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन द्वारा दिया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में पहली बार महिला स्वरोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए महिला समूहों के लिए मिलेट्स आधारित कैफे की शुरूआत की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details