छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ ड्रोन धमाका मामले में कंपनी पर FIR - xplosion in battery pack behind incident

रायगढ़ ड्रोन धमाका मामले में ड्रोन कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में कंपनी ने अपनी सफाई में कहा है कि बैटरी पैक में विस्फोट के कारण हादसा हुआ है. इस विस्फोट में 4 ड्रोन पायलट घायल हो गए हैं. सभी का इलाज रायपुर में चल रहा है.

Raigarh drone blast
रायगढ़ ड्रोन धमाका

By

Published : May 5, 2023, 12:54 PM IST

रायगढ़: हाल ही में रायगढ़ में हुए ड्रोन में धमाके के मामले में ड्रोन बनाने वाले कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में कंपनी का कहना है कि घटना बैटरी पैक के कारण हुआ है.घटना में चार ड्रोन पायलट बुरी तरह झुलस गए थे. सभी का इलाज चल रहा है.

ये है पूरा मामला:घटना 27 अप्रैल की है. इस दिन ड्रोन को चार्ज करने के 10-15 मिनट बाद एक बड़ा धमाका हुआ. इस धमाके में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. धमाके के कारण कमरा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सभी घायलों का रायपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है. इन सभी मरीजों को बर्न यूनिट में रखा गया है.

ड्रोन निर्माता ने दी सफाई: ड्रोन निर्माता आइडिया फोर्ज ने मामले में सफाई दी है. कंपनी ने कहा है कि " यह घटना बैटरी पैक में विस्फोट के कारण हुई है. चार्ज के लिए रखी बैटरी पैक में विस्फोट हुआ है, ड्रोन में विस्फोट नहीं हुआ है. हमारी विनिर्माण सुविधा उच्च गुणवत्ता वाले परीक्षण उपकरणों से लैस है. हमारे यूएवी को ग्राहक तक पहुंचाने से पहले कई जांच से गुजरना पड़ता है. हम हमेशा सतर्क रहते हैं. अपने सभी ग्राहकों को सूचित करते हैं कि उनके यूएवी की देखभाल कैसे किया जाए."

यह भी पढ़ें:रायगढ़ में आइडिया फोर्ज के ड्रोन में विस्फोट, 4 ड्रोन पायलट घायल, सभी का इलाज जारी

पुलिस का बयान:इस मामले में पुलिस ने बताया कि 27 अप्रैल को रायगढ़ में ड्रोन विस्फोट के मामले में ड्रोन निर्माता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस विस्फोट में चार ड्रोन पायलट गंभीर रूप से झुलस गए थे. सभी का रायपुर में इलाज चल रहा है. शिकायत के आधार पर कंपनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 287, 308 और 337 के तहत मामला दर्ज किया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details