Chhattisgarh Cadre IAS Threatens To Honeytrap: छत्तीसगढ़ के आईएएस ने दिल्ली की महिला पर धमकी देने का लगाया कथित आरोप
Chhattisgarh Cadre IAS Threatens To Honeytrap रायगढ़ में सहायक कलेक्टर ने जयपुर के मुहाना थाने में एक महिला की तरफ से शादी का दबाव बनाने की शिकायत की है. आईएएस ने अपनी शिकायत में बताया कि महिला ने शादी नहीं करने पर डेढ़ करोड़ रुपये की मांग की है.
रायगढ़: रायगढ़ में सहायक कलेक्टर के पद पर पदस्थ छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस ने एक महिला पर हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देने का कथित आरोप लगाया. आईएएस ने जयपुर के मुहाना थाने में इसकी लिखित शिकायत दी है. शिकायत में बताया कि तलाकशुदा महिला ने उसके सामने शादी की डिमांड रखी. इसे नहीं मानने पर 1 करोड़ 50 लाख रुपये की डिमांड करने लगी.
आईएएस को दिल्ली की महिला दे रही धमकी: राजस्थान के मानसरोवर निवासी युवराज मरमट रायगढ़ में सहायक कलेक्टर पद पर पदस्थ हैं. उन्होंने थाने में लिखित शिकायत में बताया है कि काफी समय पहले उनकी मुलाकात दिल्ली की रहने वाली महिला से हुई थी. मुलाकात के बाद दोनों में दोस्ती हो गई. इनके बीच अच्छी बातचीत होने लगी. अब महिला तरह-तरह की धमकी दे रही है.
आईएएस का आरोप है कि महिला सोची समझी साजिश के तहत यह सब कर रही है. महिला पहले से शादीशुदा थी लेकिन उसका पति से तलाक हो चुका है. महिला की धमकी की शिकायत अफसर ने मुहाना थाने में की है. इधर ये बात भी सामने आ रही है कि महिला ने भी दिल्ली में मामले की शिकायत की है. फिलहाल दोनों ही मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.
कुछ दिन पहले अफसर जोड़े ने की थी रायगढ़ में कोर्ट मैरिज:ट्रेनी आईएएस युवराज मरमट की छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पहली पोस्टिंग है. उन्होंने 21 अगस्त को 2022 बैच की तेलंगाना कैडर की आईपीएस अफसर पी. मोनिका के साथ कोर्ट मैरिज की थी. शादी की खास बात ये थी कि बड़े ओहदे पर बैठने वाले इस कपल की शादी महज 2 हजार रुपए में हो गई. कोर्ट रूम में ही उनकी जयमाला का प्रोग्राम हुआ, कपल ने एक-दूसरे को फूल माला पहनाई थी और वहां मौजूद लोगों को मिठाई बांटी.