रायगढ़: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में नेताओं के बीच जमकर सियासी जंग देखने को मिल रही है. बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. इस बार शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली रायगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने साहू समाज के बहाने बघेल सरकार पर अटैक किया और ओबीसी वाला दांव खेल दिया.
केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली का बघेल सरकार पर आरोप: केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली ने कांग्रेस पर झूठा वादा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि "छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के साहू समाज से झूठा वादा किया. साहू समाज का वोट हासिल करने के बाद उन्होंने वादे को पूरा नहीं किया". साहू समाज के बहाने रामेश्वर तेली ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पर भी निशाना साधा. बीजेपी सांसद भुवनेश्वर कलिता जो पहले कांग्रेस के नेता थे. बाद में बीजेपी में शामिल हुए. उनके बयान के आधार पर रामेश्वर तेली ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए.
"भुवनेश्वर कलिता जी, जो छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस प्रभारी थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रचार किया था कि ताम्रध्वज साहू को सीएम बनाया जाएगा. लेकिन चुनाव जीतने के बाद, भूपेश बघेल को सीएम बनाया गया. कांग्रेस ने इस तरह के झूठे वादे करके हमारे समुदाय के वोट हासिल किए. कलिता ने उस वक्त ताम्रध्वज साहू के सामने यह कहा था कि कांग्रेस ने राज्य में साहू समुदाय को धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो वादे करती है. लेकिन उन्हें पूरा करने में विफल रहती है": रामेश्वर तेली, केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री