रायगढ़: बदलते मौसम के साथ बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, लक्षण दिखने पर तुरंत कराए जांच
वैसे तो प्रदेश में पहले से ही कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है. रही-सही कसर मौसम पूरी कर रहा है. पूरे छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम बदला हुआ है. बौछारों के साथ ठंडी हवाएं भी चलने लगी है. स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसे कोरोना के लिए खतरा बता रहे है, और शुरुआती लक्षण दिखने पर ही तुरंत जांच कराने की सलाह दे रहे हैं.
रायगढ़ में बदला मौसम, कोरोना का बढ़ा खतरा
By
Published : Nov 27, 2020, 12:18 PM IST
|
Updated : Nov 27, 2020, 12:34 PM IST
रायगढ़: जिले में औद्योगिक प्रदूषण ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है तो कोरोना भी अपना विकराल रूप दिखा रहा है. दिवाली के बाद लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं. ऐसे में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के माथे पर भी चिंता की लकीरें खिंच गई है.रोजाना 250 से 300 की संख्या में मरीज मिल रहे हैं और मृत्यु दर भी काफी बढ़ रहा है. ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग बदलते मौसम को भी एक बड़ी मुसीबत मान रहा है. स्वास्थ्य विभाग किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट कराने की अपील कर रहा है. ताकि कोरोना के प्राथमिक चरण में ही बेहतर इलाज मिलने से स्वस्थ हो सके.
रायगढ़ में बदला मौसम, कोरोना का बढ़ा खतरा
शुरुआती लक्षण दिखने पर ही करें जांच
स्वास्थ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना का प्राथमिक लक्षण सर्दी, जुकाम से ही शुरू होता है. धीरे-धीरे श्वसन के लिए सबसे उपयोगी फेफड़े को प्रभावित करता है. ऐसे में ठंड की शुरुआत और रायगढ़ में प्रदूषण की स्थिति कोरोना के साथ दोहरी मार साबित हो सकती है. लोगों को सर्दी, जुकाम जैसे प्राथमिक लक्षण दिखने के बाद तुरंत जांच कराना चाहिए. इसके बाद कोविड केयर सेंटर या फिर अपने घर में ही होम आईशोलेशन में रहकर इलाज कराना चाहिए.
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस एन केशरी ने ETV भारत से चर्चा में बताया कि कोरोना के लक्षण दिखने पर खुद ही मेडिकल स्टोर से किसी भी तरह की दवाई का सेवन न करें, क्योंकि ये घातक साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति का कोविड जांच कराने के बाद पॉजिटिव आने पर लक्षण और उसकी स्थिति के आधार पर उसका उपचार किया जाता है. यदि कोई भी व्यक्ति दवाओं का ओवरडोज या गलत तरीके से सेवन करते हैं तो यह उनके जान के लिए नुकसानदायक हो सकता है. लक्षण दिखने पर ज्यादा से ज्यादा लोग जांच कराएं और शासकीय चिकित्सकों से परामर्श करके ही दवा का सेवन करें.
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ठंड की वजह से भी लोग लगातार बीमार पड़ रहे हैं, ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है. 26 नवंबर, गुरुवार को राज्य में 1,753 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 17 लोगों की जान इस वायरस से गुरुवार को गई है.
सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर में हैं. यहां एक्टिव केस की संख्या 7,630 है. सुकमा में सबसे कम 33 मरीज हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं. इसके पीछे एक बड़ी वजह लोगों की लापरवाही सामने आ रही है. स्वास्थ्य विभाग बार-बार अपील कर रहा है कि लोग जांच कराने और अस्पताल पहुंचने में देरी न करें, जिससे राज्य में मृत्यु दर कम की जा सके.