Success Story of CGPSC Topper: सीजीपीएससी में रायगढ़ की सारिका मित्तल ने किया टॉप, सारिका की सक्सेस स्टोरी की अहम बातें जानिए - सारिका की सक्सेस स्टोरी
Success Story of CGPSC Topper: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. सीजीपीएससी 2022 की परीक्षा में रायगढ़ की सारिका मित्तल ने टॉप किया है. आइए जानते हैं सारिका मित्तल ने किस तरह यह कामयाबी हासिल किया. CGPSC 2022 Result
रायगढ़:छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार सीजीपीएससी 2022 के टॉप 10 में बेटियों ने बाजी मारी है. रायगढ़ की वृंदावन कॉलोनी की रहने वाली सारिका मित्तल ने सीजीपीएससी 2022 में पहला रैंक हासिल किया है.
सीजीपीएससी टॉपर सारिका का सफर (CGPSC Topper): सारिका मित्तल के भाई संदीप मित्तल छत्तीसगढ़ के कुनकुरी में डीएसपी पद पर तैनात हैं. भाई से ही सारिका को प्रेरणा और मदद मिली. सारिका बताती हैं कि भाई का 2014 में डीएसपी के लिए चयन हुआ था. पढ़ाई के लिए भाई ने बहुत सारे नोट्स दिए. परिवार के साथ साथ दोस्तों का भी काफी सहयोग मिला है. दिनभर में 6 घंटे पढ़ाई करती थी. जिससे इस मुकाम तक पहुंचने में सहायता मिली. पढ़ाई के अलावा सारिका को डिस्पोजेबल आइटमों से क्राफ्ट मेकिंग और कुकिंग का भी शौक है.
सारिका ने प्रतियोगी युवाओं को दिया हार नहीं मानने का संदेश: सारिका ने अपनी इस सफलता को लेकर ईटीवी भारत से कई बातें की. उन्होंने इस सक्सेस का श्रेय अपने गुरुजनों और परिवारवालों को दिया है. सारिका ने अपने स्कूली जीवन से ही सिविल सर्विसेस की तैयारी करने का मन बना लिया था. उसके बाद जब मौका आया तो वह तैयारी में जुट गई. अब वह कुपोषण के खिलाफ और महिलाओं के लिए काम करना चाहती हैं. इसके अलावा उन्होंने यूपीएससी और सीजीपीएससी की तैयारी करने वाले स्टेडेंट्स को हार नहीं मानने का संदेश दिया है
सीजीपीएससी में बेटियों ने मारी बाजी:सीजीपीएससी द्वारा जारी राज्य सेवा परीक्षा 2022 के रिजल्ट में नारी शक्ति ने कामयाबी के झंडे गाड़ दिये हैं. सीजीपीएससी 2022 के टॉप 10 में 6 बेटियों ने जगह बनाई है. सीजीपीएससी 2022 में रायगढ़ की सारिका मित्तल ने प्रदेश में टॉप किया है. वहीं डीएसपी पद के लिए भी पहले स्थान पर सुमन जयसवाल ने टॉप किया है.