छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CG Board Result 2023: किसान की बेटी की कामयाबी, 12वीं में नंबर वन रहीं विधि भोसले

छत्तीसगढ़ के एक किसान की बेटी ने 12वीं की परीक्षा में बड़ी कामयाबी हासिल की है. विधि भोसले ने 12वीं में पूरे प्रदेश में टॉप किया है. CG board exam result 2023

CG board exam result 2023
12वीं में नंबर वन रहीं विधि भोसले

By

Published : May 10, 2023, 2:28 PM IST

12वीं में नंबर वन रहीं विधि भोसले

रायगढ़: रायगढ़ जिले के एक किसान की बेटी की पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चा है. विधि भोसले ने पूरे प्रदेश में 12वीं में टॉप किया है. पुसौर के अभिनव स्कूल की स्टूडेंट विधि भोसले को 98.20 फीसदी नंबर मिले हैं.

विधि के पिता किसान हैं. तीन भाई बहनों में विधि सबसे छोटी हैं. विधि अभिनव विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल पुसौर में पढ़ती हैं. वह बचपन से ही मेधावी छात्रा रहीं हैं. 12वीं की परीक्षा के लिए विधि भोसले ने कड़ी मेहनत की और उसका नतीजा अब सबके सामने है. विधि भोसले की सफलता पर पूरे परिवार को गर्व है. स्थानीय लोगों ने भी विधि की इस कामयाबी पर खुशियां मनाई. विधि को बाकायदा मिठाई खिलाकर उनकी सफलता के लिए बधाई दी गई.

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से बुधवार दोपहर 12 बजे 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. 12वी में 79.96 प्रतिशत स्टूडेंटस पास हुए हैं. इस बार भी 12वीं की परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी है.

यह भी पढ़ें:CG Board Result 2023: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट, 12वीं के नतीजे यहां देखें

12वी में 79.96 प्रतिशत स्टूडेंटस पास हुए हैं. इस बार भी 12वीं की परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी है. छात्राओं का रिजल्ट 83.64 फीसदी रहा. वहीं 75.36 फीसदी छात्र पास हुए हैं. रायगढ़ जिले के पुसौर के अभिनव स्कूल की स्टूडेंट विधि भोसले ने12वीं में टॉप किया है. विधि को 98.20 फीसदी नंबर मिले हैं. जांजगीर चांपा जिले के सक्ती के अनुनय कांवेंट स्कूल के स्टूडेंट विवेक अग्रवाल ने 12वीं में दूसरा स्थान हासिल किया है. विवेक अग्रवाल को 97.40 फीसदी नंबर मिले हैं. दुर्ग जिले के पुरई के सरकारी स्कूल के स्टूडेंट रितेश कुमार ने 12वीं में तीसरा स्थान हासिल किया है. रितेश कुमार को 96.80 प्रतिशत नंबर मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details