छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Cash Worth Crores Recovered : 10 लाख की चोरी की शिकायत लेकर पहुंचा था थाने, उसी के घर मिला करोड़ों का कैश - सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ बिलाईगढ़ में चोरी की शिकायत लेकर पहुंचा व्यापारी खुद ही शक के घेरे में आ गया. व्यापारी के घर पर चोरी हुई थी.जिसकी शिकायत लेकर वो थाने पहुंचा.जब पुलिस की टीम घर पर जांच के लिए पहुंची तो उसे करोड़ों की नकदी मिली.जिसे लेकर व्यापारी कोई जवाब नहीं दे सका. Cash Worth Crores Recovered

Cash Worth Crores Recovered
मिला करोड़ों का कैश

By

Published : Jun 22, 2023, 8:19 PM IST

मिला करोड़ों का कैश

सारंगढ़: सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला बनने के बाद अपराधों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. चोरी, डकैती, मर्डर, जुआ सट्टा जैसे अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं बुधवार को भटगांव नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 03 में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है. भटगांव निवासी शोभित नामदेव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें घर से 10 लाख रुपए की चोरी होने की बात कही गई. लेकिन जब प्रार्थी के घर पर पुलिस ने चोरी की जांच की तो चौंक गई. क्योंकि प्रार्थी के घर से करोड़ों की नकदी बरामद हुई.

चोरी की शिकायत का क्या है पूरा मामला : व्यापारी शोभित नामदेव ने भटगांव थाना में सूचना दी की उसके घर में बुधवार तड़के सुबह चोर ने चोरी कर ली. घर से 10 लाख नकदी सहित पांच लाख के सोने चांदी के गहने गायब होने की बात कही गई. पुलिस ने भी मामले के गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल पर पहुंच कर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के मदद से जांच शुरू की.

बेड के नीचे से निकले पैसे :चोरी की जांच कर रही पुलिस को बेड के नीचे चार काले बैग नजर आए. पुलिस ने सोचा बैग में कपड़े या कोई अन्य घरेलू सामान होगा. लेकिन जब पुलिस ने बैग को खोल कर देखा तो पुलिस के होश उड़ गए. दरअसल बैग में पांच सौ, दो सौ और सौ के नोट भरे पड़े थे. इतने बड़ी संख्या में नोटों को देख कर पुलिस को भी समझ नहीं आया की आखिर इतनी बड़ी संख्या में पैसा यहां कैसे आए.

Dial 112 Team Attacked : डायल 112 टीम पर तलवार से हमला,आरोपी गिरफ्तार
Raipur News: लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक हिस्ट्रीशीटर सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
Bilaspur crime news बिलासपुर में नहीं रुक रहीं लूट की घटनाएं, पुलिस के लिए परेशानी का सबब

2 करोड़ 76 हजार बरामद :पुलिस ने तुरंत घटना की जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक को दी.जिसके बाद सारंगढ़ बिलाईगढ़ और सरसिंवा के बैंकों से नोट गिनने के मशीनें मंगाई गई.घंटों तक पैसो की गिनती चलती रही. पुलिस ने व्यापारी शोभित नामदेव के घर से कुल दो करोड़ 76 हजार चार सौ रूपये नकद बरामद किए.अब पुलिस पैसे को आईटी विभाग को सौंपने की तैयारी कर रही है. फिलहाल एक छोटे से व्यापारी के घर से इतनी मात्रा में पैसों का जब्त होना पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इसे काला धन से जोड़ कर देख रहे हैं.वहीं व्यापारी शोभित नामदेव भी पैसों को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा है..

ABOUT THE AUTHOR

...view details