रायगढ़: सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए जवान का पार्थिव शरीर रायगढ़ लाया गया. जहां शहीद गीताराम राठिया के पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान विनोबा नगर में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव सिंघनपुर ले जाया गया. यहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई.
रायगढ़ पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसमूह - नक्सली हमला
सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए जवान गीताराम राठिया के पार्थिव शरीर रायगढ़ लाया गया. शहीद के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे.
रायगढ़ पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर
गीताराम की शहादत की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई. शहीद का शव जैसे ही रायगढ़ पहुंचा, आसमान शहीद गीताराम अमर रहे के नारों से गूंज उठा. हजारों की संख्या में ग्रामीण शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे और नम आंखों से शहीद को श्रद्धाजंलि दी.
Last Updated : Mar 23, 2020, 5:55 PM IST