रायगढ़: छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली ऐसी घटना है. जहां कर्नल विप्लव व परिवार पर उग्रवादियों ने कायराना हमले में शहीद हो गया. देश सहित जिले की जनता उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दे रहे हैं. आज रायगढ़ बंद है. शहर के चौंक चौराहों में लगे फ्लेक्स होडिंग बता रहे हैं कि शहीद के प्रति जिलेवासियों के कितना सम्मान है.
रायगढ़ पहुंचा शहीद विप्लव त्रिपाठी का पार्थिव शरीर - body of martyr Colonel Viplav
शहीद कर्नल विप्लव और उनके परिवार पर उग्रवादियों ने कायराना हमला किया था. जिसमें कर्नल विप्लव और उनका परिवार शहीद हो गया था. देश के साथ साथ रायगढ़ की जनता भी उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दे रही हैं.
विप्लव त्रिपाठी
13 नवंबर को विप्लव त्रिपाठी व परिवार उग्रवादी हमले में शहीद हुआ था. जिनका पार्थिव शरीर आज करीब 12:00 बजे रायगढ़ पहुंचेगा. जहां अंतिम दर्शन उपरांत राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के लिए जिला प्रशासन समेत सेना के अधिकारियों ने लगभग तैयारी पूरी कर ली है. शहीद के निवास से रामलीला मैदान सर्किट हाउस स्थित मुक्तिधाम में पूरी तैयारी कर ली गई है.
जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Last Updated : Nov 15, 2021, 1:36 PM IST