रायगढ़:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रायगढ़ नगर निगम ने फायर ब्रिगेड की मदद से शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है. फायर ब्रिगेड के माध्यम से पानी मे ब्लीचिंग पाउडर मिला कर छिड़काव किया जा रहा है, जिससे शहर के लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके.
रायगढ़ में ब्लीचिंग पाउडर का हो रहा छिड़काव, नालियों की भी हो रही सफाई - नालियों की भी की जा रही सफाई
रायगढ़ नगर निगम ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फायर ब्रिगेड की मदद से शहर को सैनिटाइज कर रहा है.
शहर में ब्लीचिंग पाउडर का हो रहा छिड़काव
बता दें, देशभर में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए शासन-प्रशासन इसे रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण उपाय कर रहा है. रायगढ़ जिले में भी इसी के मुताबिक जनता को संक्रमण से बचाने और शहर की सफाई के लिए सैनिटाइज किया जा रहा है. निगम प्रशासन नालियों की लगातार साफ-सफाई करा रहा है. साथ ही पानी में ब्लीचिंग पाउडर मिलाकर सड़कों पर उसका छिड़काव किया जा रहा है.