छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शराब लॉबी से मिली सरकार इसलिए धान का नही हो रहा उठाव: BJP - paddy procurement centers raigarh

रायगढ़ जिले में कुल 48 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी हुई है. जिसमें से लगभग 22 लाख मैट्रिक टन धान का उठाव हुआ है. BJP प्रवक्ता आलोक सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार शराब लॉबी से मिली हुई है. इसलिए धान को सड़ा रही है.

BJP spokesperson targeted the government
BJP प्रवक्ता ने सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Mar 16, 2020, 10:54 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 12:01 AM IST

रायगढ़: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण धान खराब हो रहे हैं. जिले के चार संग्रहण केंद्रों में रखाव के लिए पर्याप्त जगह नहीं है. लिहाजा धान के बोरे खुले में भीग रहे हैं. बता दें कि जिले के धान खरीदी केंद्रों में 20 फरवरी 2020 तक धान खरीदी हुई. जिले में कुल 48 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी हुई है. जिसमें से लगभग 22 लाख मैट्रिक टन धान का उठाव हुआ है. जबकि शेष खुले में खरीदी केंद्रों में रखे हैं.

भाजपा लगा रही शराब लॉबी से मिले होने का आरोप

BJP का सरकार पर हमला

पूरे मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गई है. BJP प्रवक्ता आलोक सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार शराब लॉबी से मिली हुई है. इसलिए धान को सड़ा रही है. जितना अधिक धान की बर्बादी होगी, शराब लॉबी उसे सस्ते दर पर खरीदेगी और शराब का निर्माण होगा.

वहीं मामले को लेकर जिला खाद्य अधिकारी का कहना है कि बरसात के पहले सभी धान का उठाव हो जाएगा. जिले में मुख्य चार संग्रहण केंद्र हैं जिसमें धान रखे जाएंगे. इसके अलावा राइस मिलरों को भी धान भेजे जाएंगे.

Last Updated : Mar 17, 2020, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details