छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ः भाजपा पार्षदों ने निगम के खिलाफ दिया धराना - बीजेपी पार्षदों का प्रदर्शन

बीजेपी पार्षदों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ धरना दिया है. बीजेपी ने आम लोगों के साथ खिलवाड़ का आरोप नगर निगम पर लगाया है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने मेयर पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.

भाजपा पार्षद, BJP Councilor
बीजेपी पार्षदों का धरना

By

Published : Mar 22, 2021, 6:36 PM IST

रायगढ़ःबीजेपी पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन और धरना दिया है. बीजेपी ने नगर निगम पर आम लोगों की हितों के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाया है. धरने में नगर निगम के भाजपा पार्षद, नेता प्रतिपक्ष सहित भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सौकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

बीजेपी पार्षदों का धरना

बीजेपी ने वादाखिलाफी का लगाया आरोप

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि निगम सरकार में बैठी कांग्रेस पार्टी ने अब तक जनता से किए वादे पूरे नहीं किए. निशुल्क वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास जैसे मूलभूत सुविधाओं का लोगों को फायदा नहीं मिल पा रहा है. करीब डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं दिख दिख रहा है. मेयर पर आरोप लगाते हुए विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की.

कोंडागांवः प्रदेश सरकार के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन

नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने साधा निशाना

निगम की नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने कहा कि निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को उनके आवास का निशुल्क पट्टा देने का वादा किया गया था. लेकिन अब तक किसी को इसका लाभ नहीं मिला है. आर्थिक रूप से कमजोर हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान जैसी सुविधाएं दी जानी है. जिसके लिए केंद्र सरकार राज्य शासन को आर्थिक मदद भी करती है. लेकिन इसका भी लाभ गरीबों को नहीं मिल रहा है. वहीं राज्य सरकार के आदेश पर नगरवासियों से यूजर चार्ज भी बढ़ाकर वसूल की जा रही है. जिसका वे विरोध करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details