रायगढ़ : सारंगढ़ के ग्राम नंदेली में 24 जनवरी से होने वाली रामनामी बड़े भजन मेले को लेकर समिति ने तैयारियां पूरी कर ली है. मेले में लगने वाले झूले भी लग गए हैं. इस मेले का शुभारम्भ करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नंदेली पहुंचेंगे.
भजन मेले का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में पौष माह की एकादशी से मेले लगने लगते हैं. इस मेले का मुख्य आकर्षण निरंतर चलने वाली रामनामी भजन कार्यक्रम है. इसके आयोजन के लिए सारंगढ़ के नंदेली को चुना गया है. मेले को लेकर मेला समिति ने लगभग सभी तैयारिया पूरी कर ली हैं. वही मेले में लगने वाले तमाम प्रकार के झूले दुकान भी लग और सज चुके है. मेला 24 जनवरी से 26 जनवरी तक चलेगा.
पढ़ें :SPECIAL: रोम-रोम में बसे राम, राम हैं रामनामी समाज की पहचान
रामनामी भजन है खास
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने भी लगभग सभी तैयारिया पूरी कर ली है. रामनमी भजन मेले का आनंद उठाने प्रदेश सहित अन्य प्रदेश और विदेशो से भी लोग पहुँचते हैं. बड़े भजन मेले का मुख्य आकर्षण यहां आने वाले रामनामी भजन होता है. जो पूरे शरीर पर राम नाम का गोदना गोदवाए होते हैं. ये सफ़ेद कपड़े की ओढ़नी ओढ़ते हैं, जिसपर काले रंग से रामराम लिखा रहता है. सिर पर मोरपंखों से बना मुकट धारण करते हैं. मोर मुकट पर भी रामराम लिखते हैं. कांसे के घुंघरू बजाते हुए यह लोग राम नाम का भजन करते हैं
प्रसाद के लिए दूर-दूर से आते हैं लोग
इस मेले की खासियत यह है कि जिस जगह में भगवान के भोग के लिए चावल दाल बनाया जाता है उस जगह एक भी मक्खी देखने को नहीं मिलती है. प्रसाद बनने के बाद लोगों में बांटा जाता है. प्रसाद को ग्रहण करने के लिए संत दूर-दूर से आते हैं.