रायगढ़:ईद उल अजहा का त्योहार गुरुवार को रायगढ़ में उल्लास के साथ मनाया गया. शहर की दो मस्जिद और दो ईदगाहों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई. इससे पहले पेश इमाम ने ईद उल अजहा की फजीलत बयान की. साथ ही हजरत इब्राहिम की तरह ईमान को मजबूत करने की बात कही. कुर्बानी के बाद शहर की गलियो में साफ सफाई और पास पड़ोस के लोगों का ख्याल रखने को कहा गया. एक मोमिन के आमाल से किसी को तकलीफ न होने पाए, इस बात की भी हिदायत दी. नमाज के बाद मुल्क की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआएं मांगी गईं.
जानिए क्यों दी जाती है कुर्बानी:हजरत इब्राहिम अपनी इकलौती संतान से बेहद प्रेम करते थे. एक दिन अल्लाह ने हजरत इब्राहिम के सपने में आकर उनसे उनकी प्रिय चीज की कुर्बानी देने को कहा. अब चूंकि पूरे विश्व में हजरत इब्राहिम को सबसे अधिक लगाव और प्रेम अपने पुत्र से ही था. उन्होंने निश्चय किया कि वह अल्लाह के लिए अपने बेटे की कुर्बानी देंगे. जब कुर्बानी का समय आया, तो उन्होंने अपनी आंखों में पट्टी बांध ली, ताकि बेटे के जिबा करते समय वो हिचकें नहीं. जैसे ही हजरत इब्राहिम छूरी (चाकू) चलाने लगे और उन्होंने अल्लाह का नाम लिया. इसी बीच छूरी चलाने के दौरान एक फरिश्ते ने आकर छूरी के आगे हजरत इस्माइल के बदले जन्नत से लाकर दुंबे (भेंड़ की नस्ल का जानवर) को रख दिया और इस तरह हजरत इस्माईल की जगह दुंबे की कुर्बानी हो गई. खुदा की ओर से ली जा रही आजमाइश में हजरत इब्राहिम सफल हो गए. तभी से कुर्बानी के लिए चौपाया जानवरों की कुर्बानी दी जाती है.