छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ को तीन जिलों से जोड़ने वाला पुल जर्जर, अधिकारियों ने साधी चुप्पी - महानदी

महानदी के ऊपर बना एक मात्र पुल जर्जर हो चुका है. इस पर से गुजरने वाले वाहनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भगवान भरोसे है.

रायगढ़ का जर्जर पुल

By

Published : Jun 11, 2019, 1:14 PM IST

Updated : Jun 11, 2019, 2:11 PM IST

रायगढ़ :जिले को बिलासपुर, जांजगीर और बलौदा बाजार से जोड़ने वाली महानदी के ऊपर बना एक मात्र पुल जर्जर हो चुका है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इसे लेकर उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता कभी भी किसी बड़े हादसे का सबब बन सकती है.

दरअसल, पुल की हालत इतनी खराब है कि, दोनों ओर बनी रेलिंग टूटकर गिर गई हैं. ऐसे में रात में इस पर से गुजरने वाले वाहनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भगवान भरोसे ही होती है. जरा सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है.

वहीं मामले में राष्ट्रीय राजमार्ग के जिला अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं. सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि, 'इसकी जानकारी बिलासपुर संभाग मुख्लाय से मिल पाएगी'.

Last Updated : Jun 11, 2019, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details