रायगढ़:लगातार बारिश से रायगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर रोड की हालत खराब है. इसका खामियाजा सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों और वाहन चालकों को उठाना पड़ रहा है. ओडिशा के हमीरपुर से शारदा मंदिर चौक तक सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. ओडिशा से कोयला लेकर हेवी लोडेड गाड़ियां छत्तीसगढ़ आती हैं, जिसके कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. इसके कारण आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं. ग्रामीणों ने कई बार सड़क की मरम्मत की मांग शासन-प्रशासन से की, लेकिन इसके बावजूद जिम्मेदारों ने कोई ध्यान नहीं दिया.
रोड के किनारे बसे गांव लमड़ांड, खुरूशलेंगा और धौराभांठा चौक के दुकानदारों समेत यहां से आने-जाने वाले लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही रोड के किनारे बने घर में रहने वाले लोग भी ट्रकों के कोलाहल से परेशान हैं. धौराभाठा से हमीरपुर बॉर्डर तक आए दिन छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं. कभी अनियंत्रित डंपर खेतों में उतर जाते हैं, तो कभी अनियंत्रित होकर पलट जाते हैं.
पढ़ें- कांकेर: नहीं है बिजली-सड़क और साफ पानी, कैसे कटेगी साहब जिंदगानी !
जर्जर सड़क से आए दिन दुर्घटनाएं