रायगढ़: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर कलेक्टर ने एक सप्ताह के लिए टोटल लॉकडाउन की घोषणा की है. इस दौरान अतिआवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी, जबकि अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी. लगातार संक्रमितों के बढ़ने के कारण रायगढ़ में लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. बीते 3 दिनों में ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 100 से अधिक हो गई है. कुल मरीजों की संख्या 500 के करीब हो चुकी है.
रायगढ़: डेंगू पर नियंत्रण के लिए नगर निगम ने शुरू की तैयारी, निगरानी के लिए टीम गठित
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर रायगढ़ में 17 से 23 अगस्त तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान मेडिकल शॉप्स, अस्पताल और इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर केवल राशन दुकानों को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खोलने की छूट रहेगी. इसके अलावा अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी. साथ ही लॉकडाउन के बीच बिना काम के बाहर घूमने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.