छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भालू ने किशोर पर किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

धरमजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम रुंवाफूल में किशोर पर भालू ने हमला कर दिया. घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भालू ने किशोर पर किया हमला

By

Published : Oct 1, 2019, 5:53 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:14 PM IST

रायगढ़: धरमजयगढ़ में जहां एक ओर हाथियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं भालुओं ने भी आतंक मचाना शुरू कर दिया है. बुधवार को मवेशी चराकर घर लौट रहे किशोर पर भालू ने हमला कर दिया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. किशोर को इलाज के लिए धरमजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत में सुधार न होता देख डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

भालू ने किशोर पर किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

धरमजयगढ़ के बोरो वनपरिक्षेत्र के रुंवाफूल गांव में 15 वर्षीय पिछारु राम मवेशी चराकर घर लौट रहा था. रास्ते में किशोर पर भालू ने हमला कर दिया. पिछारू कड़ी मशक्कत के बाद भालू के चंगुल से छूटकर गंभीर हालत में अपने घर पहुंचा. भालू के हमले में बच्चे के पैर, सिर और आंख में गंभीर चोट आई है.

पढ़ें :रायगढ़ : पुलिस पर पथराव, जनसुनवाई से लौट रही थी टीम

वन विभाग ने दी सहायता राशि

सूचना मिलते ही वन अमला बच्चे को देखने धरमजयगढ़ अस्पताल पहुंचा. गरीब परिवार को शासन की ओर से बच्चे के इलाज के लिए 1500 रुपए की सहायता राशि दी गई. बता दें कि घायल बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details