Arun Sao Targets Congress:अरुण साव ने बघेल सरकार को बताया गांधी परिवार का एटीएम, पीएम के रायगढ़ दौरे की दी जानकारी, कांग्रेस ने किया पलटवार ! - पीएम नरेंद्र मोदी रायगढ़ का दौरा
PM Modi Chhattisgarh Visit: बिलासपुर में अरुण साव ने पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ आने का संकेत दिया है. साव ने कहा है कि जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी रायगढ़ का दौरा करेंगे. इसकी तैयारियां शुरू हो गई है. बता दें कि ये पीएम मोदी का इस साल का दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा होगा. इसके साथ ही अरुण साव ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. साव ने बघेल सरकार को गांधी परिवार का एटीएम बताया. अरुण साव के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव
By
Published : Aug 5, 2023, 11:22 PM IST
|
Updated : Aug 6, 2023, 3:31 PM IST
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव
बिलासपुर:एक बार फिर पीएम मोदी छत्तीसगढ़ आएंगे. इस बात की जानकारी आज बिलासपुर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने दी. उन्होंने कहा कि जल्द ही पीएम मोदी रायगढ़ आने वाले हैं. हम इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं. हालांकि अब तक ये तय नहीं हुआ है कि कब पीएम रायगढ़ आएंगे. बता दें कि पीएम मोदी के रायगढ़ आने की जानकारी के बाद से ही प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं. वहीं ये उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम के दौरे से रायगढ़ को बड़ी सौगात मिल सकती है.
"छत्तीसगढ़ को बनाया गांधी परिवार का एटीएम": बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मीडिया से बातचीत के दौरान बघेल सरकार पर निशाना साधा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "भारत सरकार अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है. मणिपुर का मुद्दा हो या अन्य राज्य का, भारत सरकार गम्भीर है. छत्तीसगढ़ में बेटियां सुरक्षित नहीं है. यहां कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी हुई है. छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने भगवान भरोसे छोड़ दिया है. बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ को गांधी परिवार का एटीएम बनाकर रख दिया है."
"हर वर्ग को छल रही कांग्रेस": अरुण साव ने आरोप लगाया कि जब भी सरकार की गलतियां बताई जाती है, तब सरकार देश के दूसरे मुद्दों के सहारे खुद को बचाने लगती है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बड़े-बड़े वायदे किए थे, लेकिन पौने 5 साल बीत जाने के बाद भी कांग्रेस ने घोषणा पत्र का एक भी वादा पूरा नहीं किया है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को कूड़े में डाल दिया है. कांग्रेस हर वर्ग को छलने और ठगने का काम कर रही है.
कांग्रेस ने किया पलटवार: बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि "भाजपा ये भूल गई है कि उसने प्रदेश में 15 साल क्या किया है. राज्य में जब भाजपा की सरकार थी तो उसने क्या-क्या किए हैं. जो कांग्रेस सरकार को एटीएम कह रहे है, वह खुद ही पार्टी फंड में करोड़ों रुपये दिया करते थे. जबकि भूपेश सरकार प्रदेश में विकास कर रही है. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए अनर्गल बातें कर वह अपनी मौजूदगी का एहसास दिला रही है. लेकिन प्रदेश की जनता अब समझ चुकी है कि यहां विकास केवल कांग्रेस ही कर सकती है. इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस फिर से सरकार बनाएगी और प्रदेश का विकास करेगी."
चुनावी साल में नेताओं के दौरे और आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला अभी और बढ़ेगा. दूसरी ओर जैसे जैसे पीएम मोदी के दौरे की तारीख नजदीक आएगी, सियासी तापमान और तेजी से बढ़ेगा.