रायगढ़: स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल (Swami Atmanand English Medium School) के टीचर भर्ती में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और पिता सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम से ऑनलाइन फॉर्म डाला गया है. जिससे शिक्षा विभाग में खलबली मच गई. छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) की ओर से प्रदेश के सभी ब्लॉक में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की शुरुआत की गई है. रायगढ़ में शिक्षक भर्ती (teacher recruitment) के लिए आवेदन किया गया था. इनमें से एक आवेदन ऐसा था जिसमें क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, पिता सचिन तेंदुलकर के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने आवेदन किया था. अब विभाग ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर कराई है.
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल में पढ़ाने के लिए शिक्षकों और अन्य स्टॉफ की भर्ती के लिए रायगढ़ में भी जिला शिक्षा विभाग ने वैकेंसी निकाली. इसके लिए फॉर्म जमा करने का सिलसिला खत्म हुआ तो उसकी स्क्रूटनी गई. स्क्रूटनी के बाद जो लिस्ट निकाली गई है उसमें एक अभ्यर्थी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के नाम का निकला.फॉर्म में उनके पिता का नाम सचिन तेंदुलकर हैं. जो कि 98 प्रतिशत अंकों के साथ छत्रपति वीर शिवा जी टेक्निक यूनिवर्सिटी दुर्ग से ग्रेजुएट है. फॉर्म जांचने वाले ने सिर्फ अंक को ही देखकर शायद उसे आगे बढ़ा दिया. सभी तथ्यों की तरफ ध्यान नहीं दिया. किसी व्यक्ति ने शायद शिक्षा विभाग की गंभीरता टेस्ट करने या फिर मजाक में ही इस फॉर्म को सबमिट किया हो.
मेरिट के आधार पर लिए जा रहे आवेदन
भर्ती प्रक्रिया में अभ्यार्थियों को मेरिट के हिसाब से लिया जा रहा है. धोनी के नाम से जो आवेदन डाला गया था, उसमें 90 प्रतिशत से ज्यादा नंबर थे. जिससे उनका नाम टॉप लिस्ट में था. जांच करने के बाद महेंद्र सिंह धोनी, पिता सचिन तेंदुलकर का आवेदन फर्जी पाया गया. जिस पर रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी (Raigarh District Education Officer) ने अज्ञात व्यक्ति के नाम पर एफआईआर (FIR) दर्ज कराया. भारतीय क्रिकेटरों के नाम को इस तरह से मजाक बनाने और शिक्षक भर्ती फार्म में असंवेदनशीलता दिखाने वाले अज्ञात व्यक्ति की तलाश की जा रही है.
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल में भर्ती प्रक्रिया को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने जताई नाराजगी