रायगढ़: जिले में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए लगभग 17 लाख 25 हजार मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें पुरुषों की अपेक्षा महिला वोटरों की संख्या ज्यादा है. ऐसे में भाजपा की महिला प्रत्याशी गोमती साय और कांग्रेस के पुरुष प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया के बीच कड़ी टक्कर देखी जा सकती है.
रायगढ़ सीट पर कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया अपनी पकड़ बनाएंगे या बीजेपी की गोमती साय इस पर राजनीतिक विश्लेषक और वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी ने ईटीवी से खास बातचीत की.
क्या कहना है वरिष्ठ पत्रकार का
सुभाष त्रिपाठी का कहना है कि तीसरे चरण के चुनाव में रायगढ़ लोकसभा में मतदान होना है. ऐसे में प्रत्याशी एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. भाजपा से गोमती साय जबकि कांग्रेस से धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया मैदान में उतरे हैं. रायगढ़ में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है ऐसे में गोमती साय को इसका लाभ नहीं मिलेगा. इसका कारण सुभाष ने बताया कि गोमती साय रायगढ़ के लिए एक अनजान चेहरा हैं और चुनाव प्रचार के दौरान उनका जोश जनता को अपनी ओर आकर्षित नहीं कर पाता है.