रायगढ़:महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है. रायगढ़ में काम पूरा होने के 5 महीने बाद भी मजदूरों को मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है. इससे पंचायत अधिकारियों के खिलाफ लोग आक्रोशित नजर आ रहे हैं. कौवाताल ग्राम पंचायत के लोग जिम्मेदारों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच और रोजगार सहायक ने मिलीभगत कर अपने-अपने अधीन व्यक्तियों के खाते में राशि ट्रांसफर कर गबन कर लिए हैं. मजदूरों का कहना है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत निर्माण होने वाले रोड के लिए काम किए थे, जिसका भुगतान नहीं मिल पाया है.
7 दिनों की हाजिरी फर्जी तरीके से भरा गया