रायगढ़: एक तरफ कर्फ्यू तो दूसरी तरफ जन सुनवाई का आयोजन
रायगढ़ के पूंजीपथरा में अजय इगाट रोलिंग मिल प्राइवेट लिमिटेड विस्तार के लिए जन सुनवाई का आयोजन करने जा रहा है. इसके खिलाफ सामाजिक संगठन और आदिवासी वर्ग खफा है.
रायगढ़ में जनसुनवाई
By
Published : Nov 24, 2020, 10:03 PM IST
|
Updated : Nov 24, 2020, 10:13 PM IST
रायगढ़: जिले में एक तरफ कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए धारा 144 लागू है. 20 दिसंबर तक नगरीय निकाय क्षेत्रों में रात 10 से सुबह के 9:00 बजे तक के लिए कर्फ्यू लागू है. ऐसे में जनसुनवाई के आयोजन से सामाजिक संगठन और आदिवासी वर्ग खफा है. वहीं रायगढ़ में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच रायगढ़ के पूंजीपथरा में अजय इगाट रोलिंग मिल प्राइवेट लिमिटेड विस्तार के लिए जन सुनवाई का आयोजन किया जा रहा है. इसका विरोध स्थानीय स्तर पर हो रहा है. वहीं प्रशासन जन-सुनवाई कराने के लिए पूरी इंतजाम करने की बात कह रहा है.
जन सुनवाई का आयोजन
लोगों को भीड़ इक्कठा करने से रोकने और कोरोना संक्रमण को फैलने से लिए रोकने के लिए जिले में धारा 144 लागू है. 20 दिसंबर तक नगरीय निकाय क्षेत्रों में रात 10 से सुबह के 9:00 बजे तक के लिए कर्फ्यू लागू है. कर्फ्यू के तहत 4 या 4 से अधिक लोग एक जगह पर नहीं हो सकते. इसी बीच उद्योग के विस्तार के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया गया है. ये आयोजन 26 दिसंबर यानी गुरुवार को बंजारी मंदिर के परिसर में जनसुनवाई के लिए आयोजित की गई है. ऐसे में लोगों की भीड़ इक्ट्ठा होगी. प्रशासन अपनी ही नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दे रहा है.
बुधवार को होने वाले जानकारों की मानें तो इस जनसुनवाई में अपना विरोध दर्ज कराने आसपास के कई गांव के लोग शामिल होने वाले हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ सकता है. वहीं पूरे मामले में कलेक्टर का कहना है कि जनसुनवाई ग्रामीण अंचल में हो रहा है, जहां कोविड-19 का संक्रमण बेहद कम है. ऐसे में लोगों को फिजिकल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए जनसुनवाई में शामिल होने कहा गया है.
छत्तीसगढ़ में अबतक 2 लाख 24 हजार 597 लोग कोरोना संक्रमित
छत्तीसगढ़ में सोमवार को 2,061 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 105 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 2 लाख 825 है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हजार 926 है. छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है.