रायगढ़:छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने रायगढ़ प्रवास के दौरान धान खरीदी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. मंत्री ने जिले में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि वे केंद्र से धान खरीदने के लिए पैसे नहीं मांग रहे हैं. वे चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ को भी अन्य राज्य की तरह देखा जाए और यहां के चावल भी केंद्र सरकार खरीदे.
छत्तीसगढ़ भी भारत का हिस्सा, दोयम दर्जे का व्यवहार न करे केंद्र: रविंद्र चौबे - केंद्र सरकार
धान खरीदी को लेकर कृषिर मंत्री रविंद्र चौबे ने बड़ा बयान दिया है. मंत्री ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
धान की कीमतों को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र सरकार से पैसे या धान खरीदी की मांग नहीं कर रही है. छत्तीसगढ़ सरकार धान खरीदने में सक्षम है. इसके लिए केंद्र से मदद की जरूरत नहीं है. अपने वादे के मुताबिक छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार 25 सौ रुपये कीमत पर ही धान खरीदेगी.
'दोयम दर्जे का व्यवहार न करे केंद्र'
केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य भी भारत का हिस्सा है. केंद्र सरकार इसके साथ दोयम दर्जे का व्यवहार न करे. कस्टम मिलिंग कर छत्तीसगढ़ सरकार धान को चावल बना सकती है. दूसरे राज्य से जिस तरह चावल खरीदा जाता है उसी तरह छत्तीसगढ़ से भी केंद्र सरकार चावल खरीदे.