रायगढ़ः प्रदेश के कृषि मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे ने समीक्षा बैठक की. मंत्री चौबे ने पहले जिला कांग्रेस कमेटी पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ता और विधायकों के साथ बैठक की. उसके बाद समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया.
रविंद्र चौबे ने की समीक्षा बैठक मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि पिछली सरकार ने 15 साल से DMF (जिला खनिज निधि) के खर्च की कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन अब कांग्रेस सरकार में सभी मामले की जांच होगी. साथ ही DMF का उपयोग जिले में बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा.
'15 साल से जनता को किया गया गुमराह'
बता दें जिले में उद्योगों की बहुलता के कारण क्षेत्र में मूलभूत विकास के लिए खनिज विभाग को CSR और DMF से हर साल उद्योगों की तरफ से करोड़ों रुपए दिए जाते हैं, लेकिन राशि खर्च करने का आंकड़ा सार्वजनिक नहीं हो पाता है. इस पर मंत्री चौबे ने कहा कि पिछली सरकार 15 साल से लोगों को गुमराह कर रही थी और क्षेत्र में विकास कार्य भी नहीं किया गया है.
पढ़ेंः-खबर का असर: 15 दिनों के अंदर होगा नई सड़क का निर्माण
'फंड के व्यय में होगी पारदर्शिता'
मंत्री चौबे कहा कि अब कांग्रेस की सरकार में DMF के व्यय में पारदर्शिता रखी जाएगी. साथ ही DMF का उपयोग जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसी बुनियादी जरूरतों को सुधारने के लिए किया जाएगा. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा.